17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में मौत, अपार्टमेंट में मचाया तांडव

कोलकाता: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये लोगों ने एक अपार्टमेंट में घुस कर वहां पार्किंग लॉट में खड़ी 70 से ज्यादा गाड़ियों में जम कर तोड़फोड़ की. लोगों ने साइकिलें व दर्जनों फूलों के गुलदस्ते को भी तोड़ दिये. दरअसल, जिस मर्सिडीस कार के धक्के से […]

कोलकाता: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये लोगों ने एक अपार्टमेंट में घुस कर वहां पार्किंग लॉट में खड़ी 70 से ज्यादा गाड़ियों में जम कर तोड़फोड़ की. लोगों ने साइकिलें व दर्जनों फूलों के गुलदस्ते को भी तोड़ दिये. दरअसल, जिस मर्सिडीस कार के धक्के से युवक की मौत हुई थी, वह कार उसी अपार्टमेंट के किसी व्यक्ति की थी.

आरोपी कार चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर गुस्साये लोग हाजरा रोड पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पाकर लेक व टॉलीगंज थाना की पुलिस वहां पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा. इस घटना में लेक व टॉलीगंज थाना में दो अलग शिकायतें दर्ज हुईं. मामले में तोड़फोड़ करने के आरोप चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शक्ति सिंह (36), राजेश चौधरी (40), अमृत लाल यादव (19) और प्रकाश राय (43) है. अन्य आरोपियों की तलाशी के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है.

क्या है मामला : पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात तीन बजे के करीब हाजरा रोड से शरत बोस रोड की तरफ एक मर्शिडिज कार आ रही थी. तेज रफ्तार में एक बाइक पर तीन युवक बिना हेलमेट के सवार होकर उसी रास्ते से कार के आगे-पीछे आ रहे थे. हाजरा रोड में अचानक कार के धक्के से बाइक दुघर्टनाग्रस्त हो गयी. बाइक रामदेव यादव चला रहा था. जबकि मिथलेश यादव व अभिजीत पांडेय बाइक के पीछे बैठा था. इस घटना में तीनों जख्मी युवक को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में अभिजीत पांडेय की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लोगों ने अपार्टमेंट में बोला हमला
इस घटना के बाद कार से बरामद कागजात के आधार पर लोगों को यह कार पंडितिया रोड स्थित ओएसिस अपार्टमेंट में किसी व्यक्ति के होने की जानकारी मिली. इसके बाद गुस्साये 20 से 25 लोगों ने उस अपार्टमेंट में घुस कर पार्किंग स्टैंड पर खड़ी तकरीबन 70 से ज्यादा कीमती गाड़ियों में तोड़फोड़ की. एक घंटे तक चली इस तोड़फोड़ में बच्चों की छोटी साइकल व सजावट के लिए रखे हुए फुलों के टब भी तोड़ डाले. कोलकाता नगर निगम के एमआइसी देवाशीष कुमार की कार भी तोड़ी गयी.
चालक की गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन
कार चालक की गिरफ्तारी की मांग पर लोगों ने आधे घंटे तक हाजरा रोड का रविवार शाम को अवरोध किया. उनका कहना है कि घटना के 15 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद चालक की गिरफ्तारी तो दूर, पुलिस ना तो कार के मालिक और ना ही कार के चालक के नाम का खुलासा कर सकी है. लोगों का आरोप है कि अक्सर जिन मामलों में बड़े घराने के लोग जुड़ जाते हैं, पुलिस वहां जांच में निष्क्रिय दिखती है. इस मामले में भी यही देखा जा रहा है. खबर पाकर लेक थाना की पुलिस वहां पहुंची और लाठी चार्ज कर अवरोध को हटाया.
तोड़फोड़ मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कार व बाइक को जब्त कर लिया गया है. जहां घटना घटी है, वहां के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच हो रही है. जल्द आरोपियों का पता लगा कर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
सुप्रतीम सरकार, कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें