आरोपी महिला का नाम कोनिका सरकार (33) है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसी सरकारी विभाग में पियून के पोस्ट के लिए बालीगंज इलाके के इस स्कूल में परीक्षा ली जा रही थी. परीक्षा चलने के दौरान हॉल में शिक्षक की नजर एक महिला पर पड़ी. वह मोबाइल की मदद से ब्लूटूथ के जरिये सवालों का बाहर से जवाब मंगवा कर लिख रही थी. कानों के पास हेयर से ब्लूटूथ को उसने ढंक रखा था.
इसके बाद महिला शिक्षक को वहां बुला कर उसकी तलाशी ली गयी, तो उस महिला परीक्षार्थी के पास से मोबाइल व ब्लूटूथ बरामद हुआ. मोबाइल को शरीर के अंदरुनी हिस्से में कपड़े की मदद से उसने ढंक कर रखा था. इसकी खबर बालीगंज थाना की पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंच कर महिला को थाना ले आयी और उसे हिरासत में ले लिया.