कोलकाता : जंगल महल में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने झाड़ग्राम में जिला पुलिस मुख्यालय बनाने का फैसला किया है. राज्य के गृह विभाग ने यहां मुख्यालय बनाने की मंजूरी दे दी है.
गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, झाड़ग्राम में करीब 16 एकड़ जमीन पर इस मुख्यालय बनाया जायेगा, जहां सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. गौरतलब है कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में स्थित झाड़ग्राम को पहले ही राज्य सरकार ने जिला पुलिस का दरजा दे दिया है. यहां के लिए अलग से पुलिस अधीक्षक का पद भी है, इसलिए राज्य सरकार ने जंगल महल क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अब यहां जिला पुलिस मुख्यालय बनाने की योजना बनायी है.