उक्त बातेें रेल राज्य मंत्री राजेन गोहैन ने कहीं. नये जुबली ब्रिज को देश को समर्पित करते हुए श्री गोहैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के नेतृत्व में रेलवे सही दिशा में जा रही है. प्रधानमंत्री ने देश के लिए एक बड़ा सपना देखा है, जिसे वह किसी भी हाल में पूरा कर के ही रहेंगे. बुलेट ट्रेन के साथ ऐसी कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जो देश को काफी आगे ले जायेगा. श्री गोहैन ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट हमेशा से ही उपेक्षित रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने इन राज्यों के लिए काफी कुछ सोचा है. प्रधानमंत्री ने वर्तमान वित्त वर्ष में नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए सात हजार करोड़ रुपये आबंटित किया है. इसके साथ ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 2020 तक नॉर्थ-ईस्ट के सभी राज्यों को रेल लाइन से जोड़ने की योजना बनायी है.
Advertisement
जनता के हित की परियोजना करेंगे पूरी : रेल राज्य मंत्री
कोलकाता. ममता दीदी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसी परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जो उनके रेल मंत्री पद से हटने के बाद पूरी नहीं हो रही थी, लेकिन हमने बिना किसी भेदभाव के आम जनता के हितों के मद्देनजर ऐसी कई परियोजनाओं को पूरा किया. आज बंगाल की जनता के हितों को ध्यान में […]
कोलकाता. ममता दीदी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसी परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जो उनके रेल मंत्री पद से हटने के बाद पूरी नहीं हो रही थी, लेकिन हमने बिना किसी भेदभाव के आम जनता के हितों के मद्देनजर ऐसी कई परियोजनाओं को पूरा किया. आज बंगाल की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए हमने पूर्व रेलवे के बैंडेल जंक्शन एवं नैहाटी जंक्शन के बीच हुगली नदी पर सम्प्रियति सेतु यानी नया जुबली ब्रिज का आनावरण कर दिया.
नया जुबली ब्रिज उत्कृष्ट यांत्रिकी का नमूना : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने जुबली ब्रिज की खासियत बताते हुए कहा कि नया जुबली ब्रिज एक उत्कृष्ट यांत्रिकी का नमूना है. यह विश्व विख्यात हार्बर ब्रिज जैसा है. यह 417 मीटर लंबा कंटीन्यूअस ओपन वेब स्टील बो-स्ट्रिंग टाइप सुपरस्ट्रक्चर है. इस तरह का पुल भारतीय रेल में पहली बार बना है. इसकी अधिकतम ऊंचाई 45 मीटर है, जबकि कुल वजन 6645 मिट्रिक टन है. शुक्रवार को महानगर पहुंचे रेल राज्य मंत्री राजेन गोहैन ने पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे तथा मेट्रो रेलवे की कई परियोजनाओं के साथ चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के डानकुनी स्थित इलेक्ट्रिक लोको फैक्टरी का लोकार्पण किया. पूर्वाह्न 12.35 बजे से गरीफा रेलवे स्टेशन के निकट जुबली ब्रिज साइट पर आयोजित उदघाटन कार्यक्रम में पहुंचे रेल राज्य मंत्री ने पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता मेट्रो और चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना की नयी परियोजनाओं का उदघाटन व लोकार्पण रिमोर्ट से किया.
ये परियोजनाएं देश को समर्पित
पूर्व रेलवे : न्यू जुबली ब्रिज, सागरदीघी तथा गोंसाईग्राम स्टेशनों के बीच 13.24 किलोमीटर रेल लाइ दोहरीकरण, बोलपुर एवं प्रांतिक स्टेशन के बीच सड़क ऊपरी पुल का लोकार्पण, सियालदह के बीआर सिंह अस्पताल में आयुष डिस्पेंसरी का उदघाटन, डानकुनी में चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के डानकुनी इलेक्ट्रिक लोको फैक्टरी का लोकार्पण.
दक्षिण पूर्व रेलवे : छतना रेलवे स्टेशन पर 700 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म, नया पैदल पुल और रेलवे भवन का लोकार्पण, स्वच्छता, महिला यात्री सुरक्षा एवं हेल्प लाइन नं.138,139 और 182 की जागरुकता एनिमेशन फिल्म की शुरुआत.
कोलकाता मेट्रो रेलवे : रेल राज्य मंत्री राजेन गोहैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा महानायक उत्तम कुमार स्टेशन पर नवनिर्मित तीसरे प्लेटफॉर्म का शुभारंभ और दमदम एवं महानायक उत्तम कुमार स्टेशन के बीच ट्रेन की संख्या 278 से 300 किये जाने की घोषणा की. इस दौरान रेल राज्य मंत्री ने महानायक उत्तम कुमार स्टेशन, नोआपाड़ा स्टेशन और कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन पर सौर ऊर्जा संयंत्रों का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह, दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आशीष गोयल, मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक एमसी चौहान, चित्तरंजन रेल कारखाना के महाप्रबंधक सीपी कयाल और हावड़ा मंडल प्रबंधक डॉ आर बद्रीनारायण मौजूद रहे.
जनता के हित से न हो राजनीति
इस दौरान केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि जुबली ब्रिज से उनकी काफी यादें जुड़ी हैं और नये जुबली ब्रिज के उदघाटन कार्यक्रम में आकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य का यह एक ऐतिहासिक ब्रिज है और इसके निर्माण से राज्य की जनता को काफी लाभ होगा. जो परियोजनाएं आम जनता के लाभ में राष्ट्र को समर्पित हो रही हों, उसके कार्यक्रम में राज्य के किसी मंत्री का नहीं आना एक राजनीतिक बुराई है. हमें याद रखना चाहिए कि जनता का जहां हित हो, वहां राजनीति नहीं होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement