राज्य के शहरी विकास विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, पूजा के बाद इसे लेकर राज्य सरकार द्वारा विज्ञप्ति जारी की जायेगी. गौरतलब है कि वीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में लगभग 127 एकड़ जमीन पर गीतबीतान थीम सिटी का निर्माण किया जायेगा.
वीरभूम के साथ ही दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में 86 एकड़ में उत्तर नगरी, आसनसोल में 59 एकड़ में अग्निवीणा सिटी, नदिया जिले के कल्याणी में 51.4 एकड़ में स्मृद्धि, हावड़ा के डुमुरजोला में 51.4 एकड़ व सिलीगुड़ी में 84 एकड़ जमीन पर तीस्ता थीम सिटी का निर्माण किया जायेगा.