उन्होंने बताया कि अगले वर्ष से राज्य के प्रत्येक स्तर पर सिलेबस में बदलाव किया जायेगा, इसे लेकर बनी कमेटियां समीक्षा कार्य में जुटी हुई हैं. उन्होंने कहा कि स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर सभी डिग्री कोर्स के लिए सिलेबस में बदलाव करने का फैसला किया गया है, क्योंकि सिलेबस में परिवर्तन नहीं होने के कारण सरकारी इंजीनियरिंग व अन्य विभागों से डिग्री कोर्स करनेवाले छात्र अन्य निजी कॉलेजों के छात्रों की भांति दक्ष नहीं हो पा रहे हैं. अगले एकाडेमिक वर्ष से ही राज्य सरकार नये सिलेबस की शुरुआत करना चाहती है.
पश्चिम बंगाल सरकार, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की सिफारिशों के अनुसार सभी साधारण डिग्री कोर्स के सिलेबस में बदलाव करने जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें विभिन्न कॉलेजों के कुलपति व शिक्षाविदों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि साधारण डिग्री कोर्स के साथ ही इंजीनियरिंग कोर्स के लिए इस प्रकार के कदम उठाये गये हैं, इस संबंध में बनायी गयी कमेटी ने रिपोर्ट पेश कर दी है, जिसे सभी इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों को सौंप दिया गया है और इस संबंध में उनकी भी राय मांगी गयी है.