हावड़ा. लिलुआ स्थित एमसीकेवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र शुभम शेखर पर सोमवार की शाम में चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी चार छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि अंतिम सूचना मिलने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. बेलूड़ पुलिस ने इनके खिलाफ मारपीट और गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला दर्ज किया है. वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने आरोपित चारों छात्रों को निलंबित कर दिया. इनके नाम आयुष कुशगरा, सत्यम कुमार झा, राजू सिंह और सूर्य करण सिंह है.
इन्हें हॉस्टल छोड़ने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इनके अभिभावक को कॉलेज बुलाया गया है. आयुष चतुर्थ, सूर्य करण तृतीय और अन्य दो द्वितीय वर्ष के छात्र हैं. कॉलेज प्रबंधन ने रैगिंग की घटना से इनकार किया है. प्रबंधन के मुताबिक छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प में शुभम शेखर पर हमला किया गया है. मंगलवार को कॉलेज में पठन-पाठन बंद रहा. द्वितीय वर्ष के छात्रों ने आरोपित छात्रों को कॉलेज से निकालने की मांग पर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन आरोपियों को बचाने की कोशिश में है. सिर्फ दिखावे के लिए उन्हें निलंबित किया गया है. यह घटना बेहद दुखद और अमानवीय है.
सात दिन में रिपोर्ट देगी कमेटी
प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार ने कहा कि घटना भले ही कॉलेज के बाहर हुई लेकिन यह दुखद है. मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गयी है. कमेटी सात दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी. दोषी साबित होने पर प्रबंधन छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. फिलहाल चार छात्रों को निलंबित किया गया है. शुभम ने रैगिंग की शिकायत प्रबंधन से नहीं की थी. यह दो गुटों के बीच मारपीट का मामला है. चाकू किसने मारा है, यह मुझे नहीं मालूम है. सोमवार दोपहर में चतुर्थ और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच विवाद हुआ था, जिसे मैंने सुलाझा दिया था. इस विवाद से सेकेंड ईयर के छात्र का कोई तालुल्क नहीं था.
पुलिस कर रही मामले की जांच
कमिश्नर डीपी सिंह ने कहा कि चार छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी छात्रों पर आइपीसी 326, 341 धारा लगायी गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.