उद्योग व वाणिज्य विभाग एवं पश्चिम बंगाल आैद्योगिक विकास निगम लिमिटेड ने इस बीच ताजपुर में गहरा समुद्री बंदरगाह, सागर समुद्री बंदरगाह एवं कुल्पी में जहाज निर्माण कारखाने के साथ बंदरगाह बनाने का फैसला लिया है.
राज्य सरकार ने ताजपुर पोर्ट के निर्माण पर 16 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है. पहले चरण में दस हजार करोड़ एवं दूसरे चरण में छह हजार करोड़ रुपया खर्च किया जायेगा. सरकार को उम्मीद है कि केवल ताजपुर पोर्ट परियोजना से दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.