23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की पूजा करने से होती है हमारी रक्षा : राजन महाराज

कोलकाता : मां काली की पूजा करने से हमें शक्ति मिलती है. साथ ही वह हमारी रक्षा भी करती है. मातृ शक्ति के बिना हमें शक्ति नहीं मिलती. बंगाल में मां की पूजा की परंपरा रही है. यह खुशी है कि भीखनचंद मार्केट रक्षा कालीपूजा कमेटी पिछले 50 वर्षों से मां की पूजा करती आ […]

कोलकाता : मां काली की पूजा करने से हमें शक्ति मिलती है. साथ ही वह हमारी रक्षा भी करती है. मातृ शक्ति के बिना हमें शक्ति नहीं मिलती. बंगाल में मां की पूजा की परंपरा रही है. यह खुशी है कि भीखनचंद मार्केट रक्षा कालीपूजा कमेटी पिछले 50 वर्षों से मां की पूजा करती आ रही है.
यह अपने आप में अद्भुत है. ये बातें रामकथा वाचक राजन महाराज ने भीखनचंद मार्केट कालीपूजा कमेटी के तत्वावधान में रक्षा कालीपूजा की स्वर्ण जयंती के अवसर पर भीखनचंद मार्केट में कही. इस अवसर पर राजन महाराज ने भजन सम्राट दिवंगत गायत्री ठाकुर के सम्मान में गीत गाया. इस अवसर पर कलकत्ता पुलिस मंडली ने हरि नाम संकीर्तन किया. मौके पर बलिया से पधारे स्वामीनाथ, छपरा सारण के अरविंद सिंह अभियंता ने रामायण के विभिन्न प्रसंगों की गीतमय प्रस्तुति की. इस मौके पर प्रभात खबर, कोलकाता के संपादक तारकेश्वर मिश्र, अमिताभ चक्रवर्ती, कामाख्या सिंह, शेख सलीम, गंगा सागर मिश्र, शिवनाथ तिवारी, जज सिंह, केशवजी, आइसी मेहरीवाल, भोलाप्रसाद सोनकर, दीपक सिंह, मनोज सिंह, नवीन मिश्रा सम्मानित अतिथियों के तौर पर उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष पांडेय, अखिलेश तिवारी, चंदन दूबे, शंकर चौधरी, फुरकान गनी, विनोद ओझा, सुनील पांडेय सहित अन्य सक्रिय रहे. कार्यक्रम के संयोजक हरेंद्र दूबे ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक भंडारे का आयोजन किया जायेगा. संध्या छह बजे प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें