17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल हाउस के सामने कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

कोलकाता. वेतन व पेंशन में बढ़ोतरी व ठेका श्रमिकों को बोनस देने सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को कोल इंडिया लिमिटेड के विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के कर्मचारियों ने ज्वायंट एक्शन कमेटी के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार को आरएन मुखर्जी रोड स्थित कोल हाउस के सामने ईसीएल व एसईसीएल के कर्मचारियों ने विरोध […]

कोलकाता. वेतन व पेंशन में बढ़ोतरी व ठेका श्रमिकों को बोनस देने सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को कोल इंडिया लिमिटेड के विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के कर्मचारियों ने ज्वायंट एक्शन कमेटी के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार को आरएन मुखर्जी रोड स्थित कोल हाउस के सामने ईसीएल व एसईसीएल के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर सीटू समर्थित ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन (एआइसीडब्ल्यूएफ) के सचिव शिशिर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार कोल इंडिया के गैर-कार्यकारी कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ दोहर मानदंड अपना रही है.

कार्यकारी अधिकारियों को रिटायरमेंट के बाद 25 लाख रुपये तक मेडिकल बेनिफिट मिलता है, जबकि गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए यह राशि मात्र पांच लाख है. इसके साथ ही कोल इंडिया के श्रमिक व कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि के संबंध में भी अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है और पेंशन में वृद्धि करने की दिशा में भी प्रबंधन का उदासीन रवैया है.

उन्होंने कहा कि दो सितंबर की प्रस्तावित हड़ताल के दिन कोल इंडिया व उसके सभी अनुषंगी कंपनियों के श्रमिक व कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. इस क्रम में कोल इंडिया सहित सभी अनुषंगी कंपनियों के मुख्यालय के सामने विभिन्न ट्रेड यूनियन द्वारा सभा आयोजित किये जा रहे हैं. इस मौके पर सीटू की ओर से बुद्धदेव सामंत, विपुल दास व इंटक की ओर से सुदीप गुइन, श्यामक चक्रवर्ती, ब्रिजेश सिंह व उपेंद्र राउत सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें