Advertisement
राज्यभर में डेंगू पीड़ितों की संख्या तीन हजार के पार, अब तक 17 मरे हावड़ा में डेंगू से छात्र की मौत
कोलकाता/हावड़ा: राज्य में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार देर शाम तक राज्य में लगभग 3004 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू का सबसे अधिक प्रकोप उत्तर 24 परगना, हावड़ा व कोलकाता में देखा जा रहा है. मंगलवार को हावड़ा […]
कोलकाता/हावड़ा: राज्य में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार देर शाम तक राज्य में लगभग 3004 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू का सबसे अधिक प्रकोप उत्तर 24 परगना, हावड़ा व कोलकाता में देखा जा रहा है. मंगलवार को हावड़ा जिले में डेंगू व मेनिनजाइटिस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. डेंगू से मारे गये मरीज का नाम प्रीतम घोष (22) है. वह डोमजूर इलाके का रहनेवाला था तथा हावड़ा के आंदुल रोड स्थित जगतबंधु कॉलेज में स्नातक का छात्र था. उसे इलाज के लिए महानगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया गया था.
मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है. आशंका व्यक्त की गयी है कि उसकी मौत डेंगू से हुई, हालांकि आधिकारिक तौर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.
मलेरिया ने भी पसारे पांव, किशोरी की मौत पर अस्पताल में तोड़फोड़, हंगामा
हावड़ा. मलेरिया की चपेट में आने से झारखंड मूल की एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतका का नाम परवीन खातून बताया गया है. उसका इलाज हावड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में चल रहा था. मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही मृतका परिजनों की ओर से अस्पताल में तोड़फोड़ की कोशिश की गयी व हंगामा किया गया. परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाया है. परवीन की मां और भाई का भी बुखार की शिकायत पर इलाज किया जा रहा है.
महानगर में जल्द खुलेंगे पांच डेंगू डिटेक्शन सेंटर
कोलकाता. डेंगू का प्रकोप हर साल बढ़ रहा है. इस वर्ष राज्य भर में जनवरी से अब तक लगभग तीन हजार चार लोग मच्छर जनित इस बीमारी के शिकार बन चुके हैं, जबकि सरकारी रिपोर्ट के अनुसार लगभग 17 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर महानगर की बात की जाये, तो निगम के अनुसार अब तक 290 लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निगम उसकी रोकथाम के लिए जल्द ही महानगर में और 10 डेंगू डिटेक्शन सेंटर चालू करने जा रहा है. इनमें से पांच सेंटर सितंबर तक महानगर के कुछ वार्डों में चालू किये जायेंगे. यह जानकारी मेयर परिषद सदस्य अतिन घोष ने दी है. उन्होंने बताया कि बताया कि वर्तमान में निगम के पास कुल पांच ऐसे डेंगू डिटेक्शन सेंटर हैं, जो महानगर के 132, 82 व 96 नंबर वार्ड सहित हाथी बागान व बोरो 6 के हाजी इलाके में हैं. पूजा के पहले महानगर में और पांच डेंगू डिटेक्शन सेंटर चालू किये जायेंगे. इनमें से दो सेंटर को 24 घंटे खुले रखने की व्यवस्था की जायेगी. श्री घोष ने बताया कि इसके लिए निगम को स्वास्थ्यकर्मियों की जरूरत है. इस परियोजना के तहत कार्य को पूरा करने के लिए निगम को फंड की जरूरत है. ऐसे में निगम द्वारा राज्य सरकार को इससे अवगत करा दिया गया है. वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद इस परियोजना के तहत कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement