हावड़ा. लिलुआ स्थित अग्रसेन कॉलेज में शनिवार को दो जगह डेंगू का लार्वा मिला. हालांकि निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा छिड़कर लार्वा नष्ट कर दिया. स्थानीय पार्षद का कहना है कि कॉलेज में जगह-जगह पानी जमा है, जिसमें मच्छर पैदा हो रहे हैं. शनिवार को 61 नंबर वार्ड के पार्षद कैलाश मिश्रा ने निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ इलाके का दौरा किया. दर्जनों स्थानों पर मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव कराया. दोपहर में अग्रसेन कॉलेज पहुंचे.
यहां दो जगह डेंगू का लार्वा मिला. शनिवार होने के कारण छात्रों की छूट्टी थी, लेकिन शिक्षक मौजूद थे. पार्षद ने बताया कि निजी कॉलेज में पानी की व्यवस्था काफी खराब है. कई जगह जलजमाव है. वार्ड में जहां काफी समय से पानी भरा है वहां डेंगू के लार्वा की जांच की जायेगी. लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जायेगा. मेयर रथीन चक्रवर्ती ने कहा कि निगम क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है.
जहां डेंगू का लार्वा मिल रहा है उसे तुरंत नष्ट किया जा रहा है. दवा का छिड़काव किया जा रहा है. मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) भास्कर भट्टाचार्य ने कहा कि निगम डेंगू को लेकर काफी सतर्क है. लगातार अभियान चलाया जा रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा.
बता दें कि राज्य के कई जिलों में अब तक डेंगू से 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ढाई हजार से अधिक लोग पीड़ित हैं. हावड़ा के बेलूड़, सलकिया, लिलुआ, बाली आदि इलाकों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.