17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैगिंग पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय हुए शिक्षण संस्थान

कोलकाता. उच्च शिक्षा संस्थानों में रैगिंग पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर से यूजीसी ने नयी गाइडलाइन जारी की है. इसमें नये नियमों के साथ नये निर्देश भी जारी किये गये हैं. इन निर्देशों में साफ ताैर पर संस्थानों को हिदायत दी गयी है कि किसी भी रूप में रैगिंग के मामले में […]

कोलकाता. उच्च शिक्षा संस्थानों में रैगिंग पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर से यूजीसी ने नयी गाइडलाइन जारी की है. इसमें नये नियमों के साथ नये निर्देश भी जारी किये गये हैं. इन निर्देशों में साफ ताैर पर संस्थानों को हिदायत दी गयी है कि किसी भी रूप में रैगिंग के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने या इसको हल्के में लेने पर संस्थानों को जवाब देना पड़ेगा. इस नयी गाइडलाइन में संस्थानों को हिदायत दी गयी है कि नियमों का उल्लंघन करनेवालों को बक्शा नहीं जायेगा.

कॉलेज व यूनिवर्सिटी में एंटी रैगिंग कमेटी, एंटी रैगिंग स्क्वायड, एंटी रैगिंग सेल आदि गठित करने के साथ एंटी रैगिंग वर्कशॉप आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संस्थानों के मुख्य प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व संस्थान की वेबसाइट अपडेट कर उस पर यह गाइडलाइन जारी करने के लिए भी कहा गया है. इस विषय में कलकत्ता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ प्रो. आशुतोष घोष ने जानकारी दी कि प्रशासन यूनिवर्सिटी कैंपस व हॉस्टल में आैर भी सीसीटीवी कैमरे लगायेगा.

यह व्यवस्था पहले से ही है इसका आैर विस्तार किया जायेगा, ताकि रैगिंग की किसी भी घटना को रोका जा सके. होस्टल का विशेष निरीक्षण भी किया जा रहा है. कैंपस में एंटी रैगिंग पोस्टर लगाये जाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है ताकि आते-जाते छात्र उसको पढ़ें आैर सावधान रहें. यूजीसी की ओर से हॉस्टलों का आैचक निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया है, ताकि रैगिंग की घटना रुक सके.

इसके अलावा कैंटीन, रिक्रीएशनल रूम, टॉयलेट्स, छात्रों के रूम का भी निरीक्षण बारीकी से करने की हिदायत के बाद कॉलेज व यूनिवर्सिटी प्रशासन काफी सचेत हो गया है. दाखिले के दाैरान विवरणिका (प्रोस्पेक्टस) व बुकलेट में भी एंटी रैगिंग चेतावनी देने का निर्देश यूजीसी ने दिया है. कैंपस के मुख्य स्थानों जैसे एडमिशन सेंटर, लाइब्रेरी व होस्टल में पोस्टर लगाने का आदेश दिया गया है. यूजीसी की गाइडलाइन न मानने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें