14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीज पर जमीन देगा परिवहन विभाग : मंत्री

कोलकाता. बीमार परिवहन निगमों में नयी जान फूंकने के लिए परिवहन विभाग अपनी गैरजरूरी जमीन लीज पर देगा. मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने इस योजना को हरी झंडी दी है. राज्य के विभिन्न जिला में परिवहन विभाग के काई डिपो हैं, जहां की जमीन बेकार पड़ी हुई है. इसका कोई इस्तेमाल नहीं होता है. ऐसी जमीनों […]

कोलकाता. बीमार परिवहन निगमों में नयी जान फूंकने के लिए परिवहन विभाग अपनी गैरजरूरी जमीन लीज पर देगा. मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने इस योजना को हरी झंडी दी है. राज्य के विभिन्न जिला में परिवहन विभाग के काई डिपो हैं, जहां की जमीन बेकार पड़ी हुई है. इसका कोई इस्तेमाल नहीं होता है. ऐसी जमीनों को परिवहन विभाग ने 99 वर्ष की लीज पर देने का फैसला किया है.

परिवहन मंत्री का कहना है कि इससे ना सिर्फ विभाग की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि आधुनिकीकरण की योजना को साकार करने में सफलता मिलेगी. हाल में एक विभागीय बैठक में मंत्री ने बेकार जमीनों को लीज पर देने की योजना से अधिकारियों को अवगत कराया था. मंत्री ने परिवहन विभाग की इमारतों का भी इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है.

ग्राउंड फ्लोर को छोड़ कर ऊपर की मंजिलों को निजी संस्थाआें को दिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार गरिया, सरसुना व ठाकुरपुकुर डिपो की छह लाख वर्ग फिट जमीन को लीज पर देने का फैसला हो चुका है. परिवहन मंत्री का कहना है कि नयी योजना से विभाग की आर्थिक हालत में सुधार आयेगा. इससे कर्मचारियों को वेतन एवं उनका बकाया भुगतान में भी मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें