सलकिया निवासी डेंगू से पीड़ित अजय कुमार झा ने बताया उनके परिवार में पांच लोग पीड़ित हैं. अब तक लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी कोई फायदा नहीं हो रहा है. परिवार की हालत काफी खराब हो गयी है. एक ओर कामकाज प्रभावित हो रहा है, वहीं अन्य लोग बुरी तरह से डरे हुए हैं. सलकिया के लोगों का कहना है कि वह काफी दिनों से जल-जमाव की परेशानी से जूझ रहे हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है. वहीं बेलूड में ऐसे कई परिवार हैं, जिनमें दो या उससे अधिक लोग डेंगू से पीड़ित हैं.
Advertisement
इनसे पूछो डेंगू का दर्द…
हावड़ा: डेंगू का कहर हावड़ा में बरस रहा है. राज्य सरकार के निर्देश पर विभागीय अफसर लगातार डेंगू से लड़ रहे हैं, लेकिन डेंगू काबू में नहीं आ रहा है. हावड़ा के कई इलाकों में तो डेंगू इस कदर फैला हुआ है कि पूरा का पूरा परिवार डेंगू की चपेट में आ चुका है. सलकिया […]
हावड़ा: डेंगू का कहर हावड़ा में बरस रहा है. राज्य सरकार के निर्देश पर विभागीय अफसर लगातार डेंगू से लड़ रहे हैं, लेकिन डेंगू काबू में नहीं आ रहा है. हावड़ा के कई इलाकों में तो डेंगू इस कदर फैला हुआ है कि पूरा का पूरा परिवार डेंगू की चपेट में आ चुका है. सलकिया में रहनेवाले अजय कुमार झा (24), शिवम कुमार झा (16), गायत्री कुमारी झा (18), सुंदरम झा (14) व एक अन्य कुल पांच लोग डेंगू से पीड़ित हैं. सरकारी अस्प्तालों में कोई फायदा न मिलने गैर सरकारी अस्पतालों का सहारा लिया है. पूरा परिवार डेंगू की चपेट में आने से काफी दहशत में आ गया है.
बता दें कि बीते काफी दिनों से राज्य के कई जिलों में डेंगू से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1874 लोग डेंगू से पीड़ित हैं. यह वह आकड़े हैं जो सरकारी हैं. गैरसरकारी आंकड़ों के अनुसार एक महीने के अंदर कई दर्जन लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है. वहीं हावड़ा में डेंगू से पीड़ितों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement