कोलकाता: गिरफ्तारी का डर दिखाकर कलकत्ता हाइकोर्ट परिसर में एक व्यक्ति से लाखों के गहने व नकदी लेकर फरार होने का आरोप एक फरजी वकील पर लगा है. पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी वकील के खिलाफ हेयर स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. हुगली के जमालहाट पुर स्थित चंडीतल्ला के निवासी पीड़ित शेख रेजाउल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में उसके बेटे शेख रोहित (5) की मौत हो गयी थी. इस जानकारी के बाद एक वकील उनके घर पहुंचा. उसने अपना परिचय सुब्रत बनर्जी के रूप में दिया था. कलकत्ता उच्च न्यायालय में मामला कर उसके बेटे के मौत का मुआवजा दिलाने का भरोसा उसने दिया.
सुब्रत ने उसके पूरे परिवार को मंगलवार को हाइकोर्ट बुलाया था. उसके कहे मुताबिक मंगलवार को अदालत परिसर के बाहर पहुंचने पर सुब्रत से उसकी मुलाकात हुई. पीड़ित शेख रेजाउल का आरोप है कि यहां उसके परिवार के गले में गहने देखकर वह गुस्सा हो गया. सुब्रत ने बताया कि कोर्ट में इतने कीमती गहने पहने हुए देखकर कभी भी पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी. लिहाजा सारे जेवरात व रुपये निकाल कर वह अदालत के अंदर एक काउंटर में जमा करवा दें.
उसकी बातों को सुनकर शेख रेजाउल ने अपनी पत्नी के गले से सोने का हार, कान की बाली और अपने पास रखे हुए 2200 रुपये व अपना मोबाइल सुब्रत के हवाले कर दिया. रेजाउल का आरोप है कि उन्हें बाहर खड़ा कर उनके गहने व रुपये लेकर सुब्रत हाइकोर्ट के अंदर गया और काफी देर तक बाहर नहीं आया. कुछ देर तक बाहर इंतजार करने के बाद उसने अंदर जाकर उसकी काफी तलाश की. लेकिन वह नहीं मिला. आसपास ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को उसने सारी बात बतायी. जिसके बाद हेयर स्ट्रीट थाने में आरोपी वकील के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस का कहना है कि गरमी की छुट्टी का फायदा उठा कर ही आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.