Advertisement
डेंगू के और फैलने की जतायी आशंका
कोलकाता : महानगर समेत राज्य के विभिन्न जिलों में अगले सप्ताह भारी बारिश होने की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक जीसी देवनाथ ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में साइक्लोनिक विस्तार की वजह से भारी बारिश होने की संभावना है. खासकर उत्तर दिनाजपुर, हावड़ा, हुगली व मुर्शिदाबाद, जलपाईगुड़ी व दार्जिलिंग में […]
कोलकाता : महानगर समेत राज्य के विभिन्न जिलों में अगले सप्ताह भारी बारिश होने की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक जीसी देवनाथ ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में साइक्लोनिक विस्तार की वजह से भारी बारिश होने की संभावना है. खासकर उत्तर दिनाजपुर, हावड़ा, हुगली व मुर्शिदाबाद, जलपाईगुड़ी व दार्जिलिंग में अत्याधिक बारिश की संभावना जतायी जा रही है. महानगर कोलकाता में भी नौ अगस्त के बाद भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके मद्देनजर कोलकाता नगर निगम समेत स्वास्थ्य विभाग भी अपने स्तर से विभिन्न स्थानों पर बारिश के जमा पानी में डेंगू का लार्वा होने के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी सावधानी के लिए जरूरी उपाय किये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि अब तक विभिन्न जिलों समेत कोलकाता में भी डेंगू से कई जानें जा चुकी हैं. अगले सप्ताह बारिश होने से डेंगू के फैलने की आशंका जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement