21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : तीन महिलाओं पर एसिड फेंका, दो की मौत

– राज्य में बढ़ रही हैं महिलाओं पर एसिड हमले की घटनाएं – बर्दवान के कालना में अश्लील हरकत का विरोध करनेवाली पर फेंका एसिड – नदिया के तेहट्ट में दुष्कर्म की शिकार महिला की एसिड हमले में मौत – तारकेश्वर में एसिड हमले की शिकार महिला की रविवार को मौत कोलकाता/नदिया/हुगली: प. बंगाल के […]

– राज्य में बढ़ रही हैं महिलाओं पर एसिड हमले की घटनाएं
– बर्दवान के कालना में अश्लील हरकत का विरोध करनेवाली पर फेंका एसिड
– नदिया के तेहट्ट में दुष्कर्म की शिकार महिला की एसिड हमले में मौत
– तारकेश्वर में एसिड हमले की शिकार महिला की रविवार को मौत
कोलकाता/नदिया/हुगली: प. बंगाल के विभिन्न जिलों में गत एक सप्ताह में एक के बाद एक तीन एसिड हमले की घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. इसमें से दो घटनाओं में इसकी शिकार पीड़ित महिला की मौत हो गयी.
एसिड से झुलसी महिला की मौत, तनाव
हुगली में तेजाब से झुलसी महिला की रविवार को कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक का नाम ज्योत्सना मल्लिक है. इस घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव है. ज्ञात हो कि 24 जुलाई को तारकेश्वर थानांतर्गत पियासारा इलाके में एक महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया गया. तेजाब फेंकने के दौरान उसके पुत्र भी सामने आ जाने से उसे भी तेजाब के छीटे पड़ गये थे.

तेजाब से महिला का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया. अमानवीय अत्याचार की शिकार हुई महिला का आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया. इस मामले में तारकेश्वर थाने में नूर नामक एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है

पुलिस आरोपी की सरगरमी से तलाश कर रही है.घटना रविवार की रात ग्यारह बजे के आसपास की है जब ज्योत्सना मालिक (40) वर्षीय महिला अपने पुत्र आनंद मालिक (20 ) के साथ अपने निजी मकान में सो रही थी, तभी रात के साढ़े एग्यारह बजे दरवाजा खटखटाने की आवाज सुन कर महिला और उसके बेटे की नींद खुल गयी. महिला ने जैसे ही दरवाजे की कुंडी खोलकर बाहर झांका वैसे ही किसी ने उन पर तेजाब फेंक दिया. इस हमले में पीड़ित महिला का बेटा भी घायल हो गया. आरोप है कि इलाके में रहने वाला नूर नामक एक व्यक्ति की महिला पर नजर गड़ी थी वह महिला का कुप्रस्ताव दे चुका था परंतु महिला ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा रही थी. ऐसा आरोप लगाया गया है. आरोप के आधार पर पुलिस उसे तलाश रही है.
दुष्कर्म पीड़िता मूक-बधीर युवती पर एसिड फेंका, मौत
एक 19 वर्षीया मूक बधीर युवती पर एसिड फेंक कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यह घटना नदिया जिले के तेहट थाना क्षेत्र के बेताई नोतुनपाड़ा क्षेत्र की है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. मृत युवती का नाम शाकी घोष (19) है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात शाकी अपने घर में सोयी थी. उसकी दौरान रात 12 बजे के करीब खिड़की से कोई उसके शरीर पर एसिड फेंक कर फरार हो गया. परिजनों ने उसे तत्काल तेहट्ट अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कृष्णनगर के शक्तिनगर अस्पताल भेज दिया.
वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मामले में युवती के परिजनों ने सुजीत सरकार नामक युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि 5 जुलाई को सुजीत ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था. घटना के बाद पंचायत के सदस्यों ने सुजीत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर थाने में शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया था, लेकिन पंचायत सदस्यों की ओर से आरोपी के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया. अंत में पीड़िता के परिजनों ने 12 जुलाई को सुजीत सरकार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. आरोप है कि उसके बाद से ही सुजीत और उसके घरवाले पीड़िता के परिजनों पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे. मृत युवती के परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद भी सुजीत इलाके में बेखौफ घूमता और उसके घर आकर शिकायत वापस लेने की धमकी देता था. हालांकि घटना के बाद से सुजीत इलाके से फरार है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कालना में कुप्रस्ताव ठुकराने पर चेहरे पर फेंका एसिड
बर्दवान के कालना के निश्चिंतपुर में घटी. यहां एक महिला को कुछ युवक कुप्रस्ताव देकर उसे परेशान कर रहे थे. पीड़िता द्वारा इसका विरोध करने पर चार आरोपियों ने उसके चेहरे में एेसिड फेंका और फरार हो गये. गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है. राज्य में इस तरह से बढ़ती एसिड हमले की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सचिवालय नवान्न की तरफ से सभी थानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें