7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्रिय उद्यमियों का सहयोग करेगी सरकार

कोलकाता: यूएस व चीन के बाद भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली विश्व में तीसरे स्थान पर है. हमारा राज्य एक आदर्शवादी मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश में चल रहा है. सरकार राज्य में शिक्षा को विश्वस्तरीय बनाना चाहती है. इस मामले में हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अच्छा काम कर रहा है. न केवल स्कूल, बल्कि इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, […]

कोलकाता: यूएस व चीन के बाद भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली विश्व में तीसरे स्थान पर है. हमारा राज्य एक आदर्शवादी मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश में चल रहा है. सरकार राज्य में शिक्षा को विश्वस्तरीय बनाना चाहती है. इस मामले में हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अच्छा काम कर रहा है. न केवल स्कूल, बल्कि इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ एंड डिग्री कॉलेज की शिक्षा प्रदान करने में भी संस्थान अग्रणी है. आैद्योगिक घरानों व ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के विकास के लिए उठाये गये इस तरह के कदम का राज्य सरकार हमेशा समर्थन व सहयोग करेगी.
उक्त बातें बुधवार को हेरिटेज के नये कॉलेज के उदघाटन समारोह में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहीं. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए अच्छे संस्थान खुलें, तो मेधावी छात्रों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. हेरिटेज के नये जनरल डिग्री कॉलेज का उदघाटन कर काफी खुशी हो रही है. उम्मीद है कि यह एक राष्ट्रीय स्तर के कॉलेज के रूप में काम करेगा. कल्याण भारती ट्रस्ट के सदस्यों से जुड़ा हुआ हूं, इसलिए यह जान कर खुशी होती है कि देश में, विशेषकर बंगाल में उच्च शिक्षा को प्रमोट करने व सामाजिक उत्थान के लिए कुछ ट्रस्ट अच्छा काम कर रहे हैं. ट्रस्ट की ओर से यह छठा संस्थान खोला गया है. 15 साल में ही इस संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निजी निवेश के लिए काफी संभावनाएं हैं. निजी-सार्वजनिक संयुक्त उपक्रम से कई बड़े काम किये जा सकते हैं.

देश की तरक्की के लिए उद्यमियों को इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए. छात्रों को भी राज्य में बेहतरीन शिक्षा मिलने पर संतोष रहेगा. नये छात्रों के लिए आज का दिन काफी यादगार रहेगा. आज उनका पहला दिन है, इसलिए वे ज्यादा ही उत्साहित होंगे. यहां पढ़ने वाले छात्रों को गर्व महसूस करना चाहिए. उन्हें भारतीय संस्कृति व मूल्यों के साथ गुणवत्तापरक शिक्षा हासिल करने का माैका मिलेगा.

कल्याण भारती ट्रस्ट के प्रयास से स्थापित हेरिटेज कॉलेज के उदघाटन कार्यक्रम में कलकत्ता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो (डॉ) आशुतोष घोष, केबीटी के चैयरमेन एचके चाैधरी, हेरिटेज कॉलेज के चेयरमैन विक्रम स्वरूप, केबीटी के सचिव सज्जन भजनका, सीइओ प्रदीप अग्रवाल, हेरिटेज बिजनेस स्कूल के सलाहकार केके चाैधरी व हेरिटेज कॉलेज के निदेशक डॉ जॉन अब्राहम, ट्रस्ट के अन्य सदस्य, शिक्षक व छात्र माैजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें