हावड़ा. विक्रम विद्यालय (ब्रांच) के शिक्षक और बच्चे आतंकित है. इसकी वजह है जर्जर टिकियापाड़ा ब्रिज. स्कूल ब्रिज से सटा है. अधिकतर बच्चे इसी ब्रिज से आवाजाही करते हैं. ब्रिज काफी जर्जर हो गया है. हाल में एक तरफ का हिस्सा ढह गया था. इस हादसे में कई लोग घायल हुए थे. स्कूल प्रबंधन ने कई बार निगम अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
बता दें कि विक्रम विद्यालय ब्रांच में पहली से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है. दो शिफ्ट में चलने वाले स्कूल में करीब 4000 हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. ब्रिज जर्जर होने के कारण अध्यापक और छात्रों में हर समय डर बना रहता है. शिक्षकों का कहना है कि यदि ब्रिज गिरा तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
इस खतरे को भांपते हुए कुछ परिजनों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है. ब्रिज का हाल ऐसा हो गया है कि वह कभी भी गिर सकता है. मैदान निवासी ओपी राय ने बताया मेरा बेटा एवं बेटी इस स्कूल में पढ़ते हैं. जब मुझे मालूम हुआ है कि ब्रिज गिरने के कगार पर है तो मैंने उन्हें स्कूल जाने से रोक दिया. छात्रों ने चेतावनी दी कि ब्रिज की जल्द मरम्मत नहीं करायी गयी तो स्कूल आना बंद कर देंगे.