क्या हम मौत जैसी निर्मम घटनाओं में भी आर्थिक विषमता को मुद्दा बना लेते हैं. क्या इसीलिए अमीर परिवार के किसी की मौत होने पर समाज के विशिष्ट लोग या रुपहले परदे के अभिनेता-अभिनेत्रियों को मोमबत्ती लेकर जुलूस में देखा जा सकता है. गरीब परिवार के लिए ऐसा नहीं होता. आभिजात्य परिवार के किसी की मौत पर चौबीसों घंटे चर्चा चल सकती है. आम लोगों के मन ऐसी घटनाओं ने चोट पहुंचायी हैं. इसके बाद भी क्या हम खुद को सभ्य समाज के लोग कह सकते हैं?
Advertisement
आवेश की मौत पर विवाद व रैलियों से भड़के मन्नान, पूछा गरीब की मौत पर क्यों नहीं होता प्रदर्शन?
कोलकाता: आवेश दासगुप्ता की मौत पर हो रहे विवाद और इसे लेकर निकाले गये जुलूस आदि पर विधानसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान ने सवाल उठाया है. उनका कहना है कि यह सब क्या केवल इसीलिए किया जा रहा है, क्योंकि आवेश एक आभिजात्य परिवार का लड़का था. किसी की भी […]
कोलकाता: आवेश दासगुप्ता की मौत पर हो रहे विवाद और इसे लेकर निकाले गये जुलूस आदि पर विधानसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान ने सवाल उठाया है. उनका कहना है कि यह सब क्या केवल इसीलिए किया जा रहा है, क्योंकि आवेश एक आभिजात्य परिवार का लड़का था. किसी की भी मौत हमेशा ही वेदना देनेवाली होती है. किसी की भी मौत पर फर्क करना उचित नहीं है. दुख गरीब और अमीर दोनों को ही समान रूप से कष्ट देती है, लेकिन धनी परिवार के आवेश के लिए जिस तरह महानगर में हलचल हो गयी और जितनी चिंता देखी जा रही है, उतना ही गरीबों के लिए इस महानगर का हृदय नहीं कांपता.
गरीबों की अनदेखी करने का लगाया आरोप
डायमंड हार्बर में भैंस चोरी का इलजाम देकर असहाय छात्र को पीट कर मार डालने की घटना हो या फिर चांपदानी में बंद जूट मिल के अस्थायी श्रमिक की सात वर्षीया बेटी के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या करने की घटना हो, समाज को उस तरह से प्रतिवाद करते नहीं देखा गया. ऐसी निर्मम घटनाओं के बाद भी महानगर के सीने पर मोमबत्ती जुलूस या फिर मुंह पर काला कपड़ा बांध कर दोषियों को गिरफ्तार करने और सजा देने की मांग के लिए जुलूस क्यों नहीं निकला? गरीब परिवार के पीड़ित परिजनों को यह संदेश क्यों नहीं दिया गया कि हम भी उनके साथ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement