Advertisement
परिवहन विभाग हो भ्रष्टाचार मुक्त
ट्रेड यूनियन के सम्मान समारोह में बोले परिवहन मंत्री वामो सरकार की गलत नीतियों के कारण खस्ताहाल हुआ परिवहन विभाग कोलकाता : राज्य सरकार के अधीनस्थ परिवहन निगमों का पुनर्विकास करने के लिए वर्तमान सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन सिर्फ सरकार की पहल से इसका पुनर्विकास नहीं किया जा सकता. परिवहन विभाग […]
ट्रेड यूनियन के सम्मान समारोह में बोले परिवहन मंत्री
वामो सरकार की गलत नीतियों के कारण खस्ताहाल हुआ परिवहन विभाग
कोलकाता : राज्य सरकार के अधीनस्थ परिवहन निगमों का पुनर्विकास करने के लिए वर्तमान सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन सिर्फ सरकार की पहल से इसका पुनर्विकास नहीं किया जा सकता.
परिवहन विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारियों को भी भ्रष्टाचार से दूर रहना होगा. ऐसा ही आह्वान राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के पांचों परिवहन निगम के ट्रेड यूनियन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान किया.
उन्होंने ट्रेड यूनियन नेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी भी कर्मचारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगता है तो कोई भी ट्रेड यूनियन का नेता उसे बचाने के लिए सामने ना आये, क्योंकि भ्रष्टाचार से लिप्त लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि वाममोरचा कार्यकाल के दौरान की भूल नीतियों व भ्रष्टाचार की वजह से परिवहन विभाग की हालत खस्ता हुई है. वाममाेरचा कार्यकाल के समय प्रत्येक बस पर 11 लोगों को रखा गया था, लेकिन नयी सरकार इसे कम करके पांच करना चाहती है, क्योंकि मानव संसाधन का सही प्रयोग से ही निगम को बचाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के खर्च को कम करने के लिए राज्य सरकार ने कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी (सीटीसी), कलकत्ता राज्य परिवहन निगम (सीएसटीसी) व पश्चिम बंगाल राज्य परिवहन निगम (डब्ल्यूबीएसटीसी) को आपस में विलय कर एक निगम बनाने का निर्णय लिया गया है.
बहुत जल्द मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस नये निगम का नामकरण व लोगो लांच करेंगी. उन्होंने इन तीनों निगम के कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस फैसले से कर्मचारियों की नौकरी या वेतन पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा. परिवहन निगम के कर्मचारियों का वेतन भी अब अन्य सरकारी कर्मचारियों की भांति प्रत्येक महीने पहली तारीख को ही मिल जायेगा. इस अवसर पर राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चटर्जी, तृणमूल कांग्रेस ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप बनर्जी, तृणमूल समर्थित सीटीसी मजदूर संघ के महासचिव देवाशीष दे सहित अन्य उपस्थित रहे.
लोगों में विभाजन करना चाहती है माकपा: शुभेंदु
हल्दिया. माकपा लोगों में विभाजन करना चाहती है. उससे सावधान रहना होगा. लोगों को अपने कर्तव्य का पालन वह नहीं करने देती. शनिवार को तमलुक के राज मैदान में एक अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने यह कहा. उन्होंने कहा कि लोगों ने माकपा को दरकिनार किया है.
समूचे विश्व से माकपा गायब हो रही है. इस राज्य से भी वह चली जायेगी. अब भी जो माकपाई हैं, वे लोगों में विभाजन की कोशिश में जुटे हैं. उनसे सावधान रहने की जरूरत है. पूर्व मेदिनीपुर जिला जमाते उलेमा की ओर से राज्य के मंत्री शुभेंदू अधिकारी व सिद्दिकुल्ला चौधरी का अभिनंदन तमलुक के राज मैदान में किया गया. सभी में सिद्दिकुल्ला चौधरी ने कहा कि विरोधी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जितनी आलोचना करेंगे, वह लोगों से और दूर होते जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement