Advertisement
हमेशा यादों में रहेंगे उत्तम कुमार : ममता
महानायक उत्तम कुमार की 37वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार की 37वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उस महान कलाकार की याद में आयोजित पुरस्कार वितरण सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 24 जुलाई आते ही मन […]
महानायक उत्तम कुमार की 37वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार की 37वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उस महान कलाकार की याद में आयोजित पुरस्कार वितरण सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 24 जुलाई आते ही मन दुखी हो जाता है. उस इंसान को हम लोग जिंदगी भर नहीं भूल सकते हैं, जिसे दुनिया उत्तम कुमार के नाम से जानती है. उनकी पुण्यतिथि की पूर्वसंध्या पर उनके नाम पर आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह के द्वारा हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
गौरतलब है कि 24 जुलाई 1980 को 54 वर्ष की उम्र में उत्तम कुमार का देहांत हो गया था. सुश्री बनर्जी ने कहा कि जन्म आैर मृत्यु जीवन के अभिन्न अंग है, पर कुछ लोगों का जन्म व मौत इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाता है. उनके चेहरे हर वक्त हमारी आंखों के सामने घूमते हैं, उन्हें हम कभी नहीं भूलते. उन्हीं में से एक महानायक उत्तम कुमार हैं. जो बेहद कम उम्र में ही इस दुनिया से चले गये. मुझे याद है कि उस दिन मैं अपने घर में अपनी मां से बात कर रही थी. तभी कुछ युवक रोते हुए वहां से गुजरे, तब हमें उनकी मौत का पता चला. उनकी आकस्मिक मौत बहुत बड़ा नुकसान था. पर हकीकत तो यह है कि उत्तम कुमार जैसे लोग कभी नहीं मरते हैं. वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा हैं.
वे हमारे दिलों में हमेशा महानायक बने रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब से नंदन में सुबह का शो भी प्रदर्शित किया जायेगा. साथ ही एक अगस्त से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री भी हम लोग शुरू करने जा रहे हैं. इस अवसर पर मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी को महानायक पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि फिल्म शेष बेला को बेहतरीन फिल्म का पुरस्कार दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement