कोलकाता: बहला-फुसला कर नाबालिग से शादी करने के आरोप में बशीरहाट थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम प्रशांत दे है. वह हाबरा का रहनेवाला है.
बुधवार को उसने हाबरा के एक मंदिर में नौवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ शादी की थी. वह बशीरहाट के सबूजपल्ली की रहनेवाली है. प्रशांत का उस इलाके में बहन का घर है.
कुछ महीने पहले दीदी के घर जाने के दौरान उस छात्रा के साथ उसका परिचय हुआ था. इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया. टय़ूशन जाने का बहाना कर वह घर से बाहर निकली थी. इसके बाद वह प्रशांत के साथ हाबरा चली गयी. दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. दूसरी ओर, छात्रा के पिता नारायण राय ने बेटी का अपहरण किये जाने की शिकायत बशीरहाट थाने में दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने छात्रा को उसके पिता के हवाले कर दिया, जबकि प्रशांत को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया.