14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब अड्डों को तोड़ा

पुलिस के सामने किया प्रदर्शन हावड़ा : राज्य सचिवालय नवान्न के पास शालीमार में अवैध देसी शराब के खिलाफ महिलाओं और बच्चों का आक्रोश फूट गया. वे हाथों में डंडे लिए शराब अड्डे पर पहुंचे और तोड़फोड़ की. उन्होंने शिवपुर थाना अंतर्गत शालामीर के दो नंबर ड्यूक रोड, नौ एवं 12 नंबर पीटीआर साइडिंग स्थित […]

पुलिस के सामने किया प्रदर्शन
हावड़ा : राज्य सचिवालय नवान्न के पास शालीमार में अवैध देसी शराब के खिलाफ महिलाओं और बच्चों का आक्रोश फूट गया. वे हाथों में डंडे लिए शराब अड्डे पर पहुंचे और तोड़फोड़ की. उन्होंने शिवपुर थाना अंतर्गत शालामीर के दो नंबर ड्यूक रोड, नौ एवं 12 नंबर पीटीआर साइडिंग स्थित शराब के अड्डों को तहस-नहस कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख महिलाएं और आक्रोशित हो गयीं. उन्होंने पुलिस के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा मामले में लिप्त शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिये जाने के बाद वे शांत हुईं. पुलिस ने मौके से देशी शराब की बोतलें जब्त की.
नवान्न के एक किलोमीटर क्षेत्रफल के अंदर स्थित ड्यूक रोड, पीटीआर साइडिंग समेत आसपास के बस्ती इलाकों में अवैध तरीके से देसी शराब बेची जा रही है. इसके खिलाफ रविवार की शाम में महिलाओं ने मोरचा खोल दिया. वह झुंड बनाकर सड़क पर उतर गयीं. उनके साथ बच्चे भी थे. हाथों में डंडा और झाड़ू लेकर महिलाएं शराब के अड्डे पर पहुंची और देसी शराब और बीयर की बोतलें तोड़ दीं. लगभग एक घंटे तक तोड़फोड़ चली.
लीमार पीटीआर साइडिंग व ड्यूक रोड पर देसी शराब बेची जाती हैं. कई बार पुलिस की तरफ से अभियान चलाया गया है. पुलिस गिरफ्तार भी करती है लेकिन जमानत पर छुटते ही वे फिर से शराब बेचने लगते हैं. इसी कारण महिलाएं आज उग्र हो गयीं.
राम प्रकाश राय, तृणमूल नेता
मेरे पति की मौत देसी शराब पीने से हुई. मैं 22 वर्ष में ही विधवा हो गयी. अब भी मेरे परिवार के पुरुष सदस्य शराब पीकर रोज हंगमा करते हैं. शिकायत करने पर पुलिस अड्डों पर छापेमारी करती है. लेकिन यह धंधा अब तक बंद नहीं हुआ.
बबीता देवी, विधवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें