17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच करेगी राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम

कोलकाता: लाभपुर दुष्कर्म मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए राज्य में एक टीम भेजने का निर्णय किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया कि इस संबंध में वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगेंगी. श्रीमती शर्मा ने कहा कि अमानवीय घटना […]

कोलकाता: लाभपुर दुष्कर्म मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए राज्य में एक टीम भेजने का निर्णय किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया कि इस संबंध में वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगेंगी. श्रीमती शर्मा ने कहा कि अमानवीय घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उन लोगों ने अगले सप्ताह पश्चिम बंगाल एक टीम भेजने का निर्णय किया है, जो पूरे मामले की जांच करेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को जिम्मेदारहीन करार दिया.

रिपोर्ट का जवाब नहीं देतीं सीएम
उन्होंने कहा कि राज्य में कई सामूहिक दुष्कर्म के मामले हुए हैं. इस बारे में महिला आयोग ने कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है, लेकिन कोई भी रिपोर्ट नहीं आयी. उन्होंने कहा कि वे लोग मुख्यमंत्री से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगेंगे, लेकिन वह इतनी जिम्मेदारहीन हैं कि एक भी रिपोर्ट का जवाब नहीं देती हैं.

राज्य महिला आयोग ने दिये जांच के आदेश
राज्य महिला आयोग ने बीरभूम दुष्कर्म मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए लाभपुर दुष्कर्म कांड की जांच का आदेश दिया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुनंदा मुखर्जी ने कहा कि उन लोगों ने कल की घटना के जांच के आदेश दिये हैं. जिला पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जांच करने और 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें