Advertisement
ताला तोड़ लाखों उड़ाये
संकराइल थाना क्षेत्र की घटना हावड़ा : भरी दोपहर में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने व लगभग एक लाख रुपये नकदी चुराकर भाग निकले. चोरों ने एक-एक करके बड़े आराम से चार तालों को तोड़ा और मकान के अंदर घुसे. कमरे में रखी आलमारी के लॉकर को भी तोड़ […]
संकराइल थाना क्षेत्र की घटना
हावड़ा : भरी दोपहर में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने व लगभग एक लाख रुपये नकदी चुराकर भाग निकले. चोरों ने एक-एक करके बड़े आराम से चार तालों को तोड़ा और मकान के अंदर घुसे. कमरे में रखी आलमारी के लॉकर को भी तोड़ डाला. घटना संकराइल थाना अंतर्गत पूर्व पाड़ा में घटी है. पीड़ित परिवार की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मकान मालिक का नाम वरुण मंडल है. वरुण भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) में असिसटेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है.
क्या है घटना : वरुण की बेटी बनामी का गुरुवार दोपहर अन्नप्रासन था. परिवार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन घर से कुछ ही दूरी पर एक हाल में किया गया था. दोपहर को परिवार के सारे लोग उसी हाल में थे. अन्नप्रासन का निमंत्रण इलाके के लोगों को भी दिया गया था.
बहरहाल, स्थानीय लोग भी खाने के लिए उस हाल में पहुंचे. चोरों ने इसी का फायदा उठाया. सबसे पहले चोरों ने मकान के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़ा. इसके बाद एक-एक करके तीन तालों को तोड़ते हुए वारदात को अंजाम दिया. वरुण ने बताया कि चार सोने की चेन के अलावा आैर भी सोने व चांदी के गहने अालमारी में रखे थे. एक बैग में 45 हजार व दूसरे बैग में 30 हजार रुपये रखे हुए थे. चोरों ने उसे भी उड़ा लिया.
शाम चार बजे हाल से घर पहुंचने के बाद घटना की जानकारी मिली. खबर पुलिस को दी गयी. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वरूण ने बताया कि निश्चित रूप से चोरों को इस बात की जानकारी रही होगी कि हम सभी घर पर नहीं हैं. इसी का फायदा चोरों ने उठाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement