14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाश्वेता देवी वेंटिलेटर पर

कोलकाता : साहित्यकार महाश्वेता देवी (91) की हालत नाजुक है. उन्हें गुरुवार को वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह बेलव्यू में भरती हैं. उनकी देख-रेख के लिए हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ समरजीत नस्कर के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. डॉ नस्कर ने बताया कि महाश्वेता देवी की तबीयत गंभीर बनी हुई है. […]

कोलकाता : साहित्यकार महाश्वेता देवी (91) की हालत नाजुक है. उन्हें गुरुवार को वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह बेलव्यू में भरती हैं. उनकी देख-रेख के लिए हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ समरजीत नस्कर के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. डॉ नस्कर ने बताया कि महाश्वेता देवी की तबीयत गंभीर बनी हुई है. उन्हें आइसीयू में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. महाश्वेता देवी की किडनी भी खराब है. इसलिए उनकी डायलिसिस भी चल रही है. डॉ नस्कर ने बताया कि महाश्वेता देवी की सेहत पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है.
गोरखपुर में 22 को एम्स का शिलान्यास करेंगे पीएम
गोरखपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 जुलाई को गोरखपुर में ‘एम्स’ का शिलान्यास और तीन दशकों से बंद पड़े खाद कारखाने के पुनरुद्धार कार्य की शुरुआत करेंगे. भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री पिछले करीब तीन दशकों से बंद पड़े खाद कारखाने के पुनरद्धार कार्य की भी शुरुआत करेंगे.
जिहाद के लिए करता था भरती, 20 साल की कैद
वियना. ऑस्ट्रिया के जिहाद दुष्प्रचार नेटवर्क के एक केंद्र में एक मुसलिम उपदेशक को इसलामिक स्टेट समूह के लिए युवा लड़ाके भरती करने के लिए 20 साल जेल की सजा सुनाई गयी है. 34 साल के इस उपदेशक ने 14 साल से 30 साल की उम्र के दर्जनों लोगों का ‘ब्रेनवॉश’ किया और इनमें से कई लोगों को सीरिया में जिहादी संगठन के साथ लड़ने के लिए भरती किया.
कालाधन : तीन किस्तों में कर व जुर्माने का भुगतान
नयी दिल्ली. सरकार ने कालाधन घोषणा योजना के तहत कर व जुर्माने के भुगतान की समयसीमा बढ़ाने की गुरुवार को घोषणा की. योजना को तहत कालेधन की घोषणा करने वाले अब अगले साल 30 सितंबर तक तीन किस्तों में कर और जुर्माने का भुगतान कर सकेंगे. आय घोषणा योजना 2016 के तहत कर व जुर्माने की 25 प्रतिशत राशि की पहली किस्त नवंबर 2016 तक, इसके बाद 25 प्रतिशत की दूसरी किस्त 31 मार्च 2017 तक देनी होगी.
थोक-मूल्य मुद्रास्फीति बढ़ कर जून में 1.62 प्रतिशत
नयी दिल्ली. थोक-मूल्य मुद्रास्फीति जून में बढ़ कर 1.62 प्रतिशत पर पहुंच गयी. यह इस तरह लगातार तीन महीने से बढ़ रही है. आलोच्य माह में खाद्य व विनिर्मित दोनों प्रकार के उत्पादों के मूल्यों में वृद्धि दर्ज की गयी. इससे पहले मंगलवार को घोषित आंकड़ाें में जून में खुदरा मुद्रास्फीति भी बढ़ कर 5.77 प्रतिशत पर पहुंच गयी. यह इसका 22 महीने का उच्चतम स्तर है.
नयी दिल्ली. पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उनके सम्मान में दिये गये गार्ड ऑफ ऑनर की अगुवाई करने वाली विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने भारतीय वायुसेना (आइएएफ) के खिलाफ आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल में केस कर दिया है.
वायुसेना की ओर से पूर्ण सेवा (फुल सर्विस) देने से इनकार के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. विंग कमांडर पूजा ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें फुल सर्विस देने से इनकार करने का भारतीय वायुसेना का फैसला ‘पूर्वाग्रह से प्रेरित, भेदभावपूर्ण, मनमाना और पूरी तरह से अनुचित है’. मामले में एयरफोर्स को चार सप्ताह में जवाब देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें