Advertisement
हेस्टिंग्स : युवक-युवती की अस्वाभाविक मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
कोलकाता. हेस्टिंग्स थाना इलाके में युवक-युवती की अस्वाभाविक मौत हो गयी है. दोनों दोस्त बताये गये हैं. पुलिस के अनुसार, बुधवार को अपराह्र करीब 12.10 बजे हेस्टिंग्स थाना अंतर्गत जुबली लाइन सर्वेंट क्वार्टर्स के एक मकान में फंदे से झूलता एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक की शिनाख्त शेख जहांगीर (20) के रूप […]
कोलकाता. हेस्टिंग्स थाना इलाके में युवक-युवती की अस्वाभाविक मौत हो गयी है. दोनों दोस्त बताये गये हैं. पुलिस के अनुसार, बुधवार को अपराह्र करीब 12.10 बजे हेस्टिंग्स थाना अंतर्गत जुबली लाइन सर्वेंट क्वार्टर्स के एक मकान में फंदे से झूलता एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक की शिनाख्त शेख जहांगीर (20) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद ही जुबली लाइन सर्वेंट क्वार्टर्स के ठीक पीछे स्थित ‘रिवर व्यू’ नामक बहुमंजिली इमारत के 11 वें तल्ले से एक युवती के कूदे जाने का मामला प्रकाश में आया. युवती की पहचान रूमकी दास (17) के रूप में हुई है.
युवती शेख जहांगीर की दोस्त बतायी गयी है. घटना के बाद दोनों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनके मृत होने की पुष्टि की. घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement