17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या नमाज के लिए भी ममता से इजाजत लेंगे इदरीस

कोलकाता : मुसलिम धर्मगुरु जाकिर नायक पर बयान देने के लिए सांसद इदरीस अली को तृणमूल कांग्रेस से मिली फटकार पर मुसलिम संगठन ऑल इंडिया मुसलिम मजलिस-ए-मुशावरात ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ऑल इंडिया मुसलिम मजलिस-ए-मुशावरात की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव अब्दुल अजीज ने तृणमूल कांग्रेस के इस कदम की निंदा करते हुए कहा […]

कोलकाता : मुसलिम धर्मगुरु जाकिर नायक पर बयान देने के लिए सांसद इदरीस अली को तृणमूल कांग्रेस से मिली फटकार पर मुसलिम संगठन ऑल इंडिया मुसलिम मजलिस-ए-मुशावरात ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
ऑल इंडिया मुसलिम मजलिस-ए-मुशावरात की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव अब्दुल अजीज ने तृणमूल कांग्रेस के इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि बशीरहाट के तृणमूल सांसद इदरीस अली अगर जाकिर नायक के मुद्दे पर नहीं बोलेंगे, तो वह आखिर किस मुद्दे पर अपनी जबान खोलेंगे. उनकी जबान बंद करवा कर तृणमूल ने उचित नहीं किया है. क्या अब इदरीस अली को नमाज पढ़ने के लिए भी ममता बनर्जी की इजाजत लेनी पड़ेगी.
श्री अजीज ने इलजाम लगाया कि जाकिर नायक के साथ जो कुछ हो रहा है, वह गलत है. उन्होंने कभी भी आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम नहीं किया है. वह तो अपनी तकरीरों से शांति का संदेश देते हैं. उनके खिलाफ एक साजिश रची गयी है. अफसोस की बात यह है कि कुछ मुसलमान भी जाकिर का विरोध कर रहे हैं. आज जाकिर नायक को निशाना बनाया जा रहा है. कल किसी आैर को निशाने पर लिया जायेगा.
मौके पर कारी फजलुर्रहमान ने कहा कि धर्म के नाम पर आइएस आैर उस जैसी संगठनें मुसलिम युवाआें को गुमराह कर रहे हैं. जो लोग भी ऐसा कर रहे हैं या जो कोई भी उसकी झांसे में आ रहे हैं, वे मुसलिम नहीं हैं. कारी फजलुर्रहमान ने कहा कि मुसलिम युवाआें को क्या सही है आैर क्या गलत है, यह बताने के लिए हम लोग सोशल मीडिया का सहारा लेंगे.
साेशल मीडिया एक बहुत बड़ी ताकत बन चुका है. सभी इससे जुड़े हुए हैं, इसलिए हम लोग भी फेसबुक आैर व्हाट्सअप ग्रुप द्वारा मुसलिम युवाआें को सही-गलत से रूबरू कराने का प्रयास करेंगे. इसके लिए जल्द ही फेसबुक पेज व व्हाट्सअप ग्रुप तैयार करेंगे आैर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ कर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें