21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या है मेरा गुनाह ? : मानस

मानस ने सभी कांग्रेस विधायकों को भेजा पत्र, पूछा कोलकाता : लोकलेखा समिति (पीएसी) के चेयरमैन व कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ मानस रंजन भुईंया और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी व विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के बीच तकरार जारी है. डॉ भुईंया ने मंगलवार को उनको दिये गये पत्र के […]

मानस ने सभी कांग्रेस विधायकों को भेजा पत्र, पूछा
कोलकाता : लोकलेखा समिति (पीएसी) के चेयरमैन व कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ मानस रंजन भुईंया और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी व विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के बीच तकरार जारी है.
डॉ भुईंया ने मंगलवार को उनको दिये गये पत्र के जवाब में कांग्रेस के सभी 43 विधायकों को पत्र भेजा है. पत्र में अपने पूरे घटनाक्रम का विवरण देते हुए सवाल किया है कि उनका क्या गुनाह है? वह उन्हें बतायें. साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी द्वारा डॉ भुईंया पर शहीद होने की टिप्पणी करने पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का कल्चर नहीं है.
अधीर और मन्नान अपना पाप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के माथे थोपना चाहते हैं. एआइसीसी को कलंकित करना चाहते हैं और इसकी साजिश रच रहे हैं. डॉ भुईंया ने कहा कि गुरुवार को दोपहर दो बजे विधानसभा में संवाददाता सम्मेलन कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे.
दूसरी ओर, कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक मनोज चक्रवर्ती ने कहा कि डॉ भुईंया का आरोप पूरी तरह से निराधार है. उनके आरोप में कुछ भी सच्चाई नहीं है. डॉ भुईंया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी जिस तरह से सार्वजनिक रूप से बयानबाजी कर रहे हैं. उनके एसएमएस को सार्वजनिक कर रहे हैं. अब यह विषय केवल कांग्रेस का नहीं रहा है.
सभी विधायकों, सांसदों, लोगों को पूरी बात बताना चाहते हैं. बंगाल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास सही बात पहुंचनी चाहिए. वह गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर पूरी बात बतायेंगे. जिस तरह से भारतीय संसदीय व्यवस्था व विधानसभा की मर्यादा को नष्ट किया जा रहा है. पूरे घटनाक्रम में विधानसभा के अध्यक्ष व उनका नाम जोड़ कर साजिश रची जा रही है. ये सभी बातें लोगों तक पहुंचनी चाहिए. वह 46 वर्षों से कांग्रेस में हैं. वह 91 में कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं और असंतुष्टों की राजनीति नहीं की है.
उन्हें कहा जा रहा है कि उन्हें लाल बत्ती का लालच है. वह कांग्रेस विधायक दल के नेता से लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं. अब उनपर लाल बत्ती के लालच का आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने अधीर चौधरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वास्तव में उनलोगों के पास कांग्रेस का कल्चर ही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें