21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद दिवस पर रहेगी कड़ी सुरक्षा

21 जुलाई की तैयारियों को लेकर सांसद सुब्रत बक्सी ने की बैठक कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद सुब्रत बक्सी ने कहा कि इस बार शहीद दिवस में रिकार्ड भीड़ उमड़ेगी, इसलिए समर्थकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे. बुधवार को वह धर्मतल्ला स्थित ट्रैफिक विभाग के कार्यालय पहुंचे […]

21 जुलाई की तैयारियों को लेकर सांसद सुब्रत बक्सी ने की बैठक
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद सुब्रत बक्सी ने कहा कि इस बार शहीद दिवस में रिकार्ड भीड़ उमड़ेगी, इसलिए समर्थकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे.
बुधवार को वह धर्मतल्ला स्थित ट्रैफिक विभाग के कार्यालय पहुंचे और शहीद दिवस के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर सांसद सुब्रत बक्सी के साथ-साथ विधायक तापस राय व कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार, कोलकाता दक्षिण के पुलिस उपायुक्त मुरलीधर व कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग के उपायुक्त वी सोलोमन भी उपस्थित रहे.
लगभग 2.30 घंटे की बैठक के बाद श्री बक्सी ने कहा कि शहीद दिवस के दिन जमीन के साथ आकाश से भी सुरक्षा व्यवस्था होगी क्योंकि पिछले दिनों बांग्लादेश में आतंकी हमला हुआ था, इसलिए राज्य सरकार यहां सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रखना चाहती है. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को खूंटी पूजा के साथ यहां मंच बनाने का काम शुरू किया जायेगा. यहां प्रमुख मंच के साथ एक और मंच रहेगा, जहां पार्टी के विधायक, सांसद व पार्षद बैठेंगे.
21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस द्वारा धर्मतल्ला में आयोजित किये गये शहीद दिवस की तैयारियों का जायजा लिया गया. इस मौके पर सांसद सुब्रत बक्सी ने कहा कि शहीद दिवस के दिन लाखों की संख्या में तृणमूल समर्थक यहां जुटेंगे, इसलिए यहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की है. समर्थकों की सुविधा के लिए आठ जगहों पर एलइडी टीवी लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें