14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुट होकर करें आतंकवाद का मुकाबला

कोलकाता. टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम नुरुल रहमान बरकती ने बांग्लादेश के ढाका में हुए आतंकी हमले की निंदा की. लोगों से एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करने की अपील की. गुरुवार को ईद के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा : कुरान एवं इस्लाम आतंकवाद और लोगों की हत्या की निंदा […]

कोलकाता. टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम नुरुल रहमान बरकती ने बांग्लादेश के ढाका में हुए आतंकी हमले की निंदा की. लोगों से एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करने की अपील की. गुरुवार को ईद के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा : कुरान एवं इस्लाम आतंकवाद और लोगों की हत्या की निंदा करता है.

आतंकवादी जानवरों से भी बदतर हैं. हमें एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करना चाहिए. आतंकवादियों ने इस्लाम का गलत संदेश फैला कर इस्लामिक देशों के सम्मान को ठेस पहुंचायी है. उनका उद्देश्य भारतीय राजनीति और विश्व के सांप्रदायिक सौहार्द में विघ्न डालना है.

मुझे आश्चर्य होता है कि आतंकियों को कहां से रकम मिलती है. सउदी अरब का भारत के प्रति काफी सम्मान है, क्योंकि बुरे दिनों में हमने उनकी मदद की थी. भाजपा को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में उनकी मदद करनी चाहिए. मैंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की थी. उनसे आग्रह किया था कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. इस्लाम बंदूक दिखा कर कलमा पढ़ाने के खिलाफ है. बर्दवान से आइएसआइएस के संदिग्ध सदस्य की गिरफ्तारी पर शाही इमाम ने कहा कि राज्य सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. मौके पर तृणमूल सांसद इदरिश अली ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री यदि सहायता मांगेंगी तो राज्य सरकार जरूर मदद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें