उसके गले में चोट के निशान मौजूद थे. देखकर प्रतीत हो रहा था कि गला घोंट कर उसकी हत्या की गयी होगी. होंट के अलावा शरीर के कुछ अन्य अंश में जख्म के निशान मिले हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर खबर पाकर लालबाजार से होमेशाइड विभाग की टीम भी वहां पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मुशर्रफ अली इस फ्लैट में अकेले रहते थे.
यहां उनकी हार्डवेयर की एक दुकान है. सोनागाछी में एक यौनकर्मी के साथ काफी दिनों से उसका संबंध था. इसी कारण उनके तीन बेटे व एक बेटी के साथ पत्नी हुगली में पति से अलग रहती है. उसकी मौत कैसे हुई, इसका पता लगाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.