17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक का करीबी बता ठगे 4.5 लाख

कोलकाता : खुद को सरकारी मुख्य सचेतक का करीबी बता कर टेंडर पास करवा देने का वादा करके एक व्यापारी से 4.50 लाख रुपये ठगने के आरोप में चितपुर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवक का नाम शुभजीत रॉय उर्फ बंबल (29) है. उसे उत्तर 24 परगना के […]

कोलकाता : खुद को सरकारी मुख्य सचेतक का करीबी बता कर टेंडर पास करवा देने का वादा करके एक व्यापारी से 4.50 लाख रुपये ठगने के आरोप में चितपुर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवक का नाम शुभजीत रॉय उर्फ बंबल (29) है. उसे उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम इलाके के कालीबाड़ी से गिरफ्तार किया गया है.
उसके खिलाफ पीड़ित व्यापारी अमल गाड़िया ने आठ जून को चितपुर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने उसके फोन कॉल रिकार्ड के आधार पर मध्यमग्राम से शुभजीत को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को सियालदह कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में पीड़ित व्यापारी अमल गाडिया ने बताया कि वह सॉल्टलेक के सेक्टर 1 में स्थित सीएफ ब्लॉक में रहते हैं. चितपुर इलाके में उनका एक दफ्तर है.
हाल ही में उन्होंने नगर पालिका का एक टेंडर भरा था. इसके बाद अचानक उन्हें किसी ने फोन किया और टेंडर के सिलसिले में मिलने का समय मांगा. उसने उसे दफ्तर में बुलवा लिया. आठ जून को एक युवक उनके दफ्तर में आया और खुद को पानीहाटी नगर पालिका क्षेत्र के विधायक व विधानसभा में मुख्य सचेतक निर्मल घोष का करीबी बताया.
उसने कहा कि टेंडर पास करने के बदले उसे कुछ रुपये देने होंगे. इसके बाद उसने निर्मल घोष के नाम पर उनसे 4.50 लाख रुपये लिये.
इसके बाद टेंडर के बारे में पता लगाने के लिए कई बार उन्होंने उस युवक को फोन किया, लेकिन फोन बंद मिला. इसके बाद उन्होंने निर्मल घोष से भी संपर्क किया, तब उन्हें पता चला कि इस नाम से किसी भी व्यक्ति को उन्होंने नहीं भेजा और टेंडर पास करने के लिए इस तरह से रुपये कभी भी नहीं लिये जाते हैं. सभी काम स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से होता है. इस पूरी जानकारी के बाद पीड़ित व्यापारी ने चितपुर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और फोन कॉल के टावर लोकेशन की मदद से आरोपी को शनिवार को मध्यमग्राम से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर ठगी के रुपये बरामद करने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें