Advertisement
मालदा : 11 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या
मालदा. मालदा जिले के हरिश्चचंद्र थाने के आलमगंज गांव में 11 साल के एक बच्चे की नृशंस हत्या कर दी गयी. रविवार की सुबह घर से आधा किलोमीटर दूर धान के खेत से पुलिस ने बच्चे का शव बरामद किया. उसकी हत्या गला काटकर की गयी है. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम सईदुल […]
मालदा. मालदा जिले के हरिश्चचंद्र थाने के आलमगंज गांव में 11 साल के एक बच्चे की नृशंस हत्या कर दी गयी. रविवार की सुबह घर से आधा किलोमीटर दूर धान के खेत से पुलिस ने बच्चे का शव बरामद किया. उसकी हत्या गला काटकर की गयी है. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम सईदुल इसलाम है. वह एक स्थानीय मदरसे में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था. घटनास्थल मालदा शहर से 100 किलोमीटर दूर है.
रविवार सुबह पुलिस जब बच्चे का शव बरामद करने पहुंची, तो स्थानीय पुलिस को झेलनी पड़ी नाराजगी
ग्रामीणों ने नाराजगी का इजहार किया. ग्रामीणों का कहना है कि अपराधी को तुरंत गिरफ्तार करना होगा. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का चाचा मोहम्मद गफ्फार है. ग्रामीणों ने कहा उन्होंने उसकी गंजी पर खून के दाग देखे हैं. मृतक का शव जमीन पर रखकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. आखिरकार पुलिस को ग्रामीणों के बयान के आधार पर मोहम्मद गफ्फार को गिरफ्तार करना पड़ा.
स्थानीय ग्रामीण हयात शेख, सिराज शेख आदि ने बताया कि सईदुल के पिता पांच भाई हैं. उनके नाम पर साढ़े पांच बीघा जमीन और एक घर है.
सईदुल के मां-पिता कई साल पहले ही मर गये थे. अपने पिता की संपत्ति के हिस्से का एकमात्र वारिस सईदुल ही था. उसके हिस्से पर कब्जे के इरादे से ही चाचा ने हत्या की साजिश की. हालांकि मोहम्मद गफ्फार ने पुलिस को बताया कि उसे फंसाया गया है. जिस बच्चे की हत्या हुई है, उसके मां-बाप की मौत के बाद उसे मैंने ही अपने साथ रखा था. ऐसे में मैं अपने भतीजे की हत्या क्यों करूंगा.
चांचल के एसडीओ राना मुखर्जी ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप के आधार पर बच्चे की हत्या के मामले में चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में कोई और शामिल है कि नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
क्या है घटना
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतक सईदुल के मां-बाप नहीं हैं. वह चाचा के पास रहता था. चाचा ने संपत्ति की लालच में भतीजे का खून कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सईदुल के पिता के नाम एक बीघा जमीन है. इसी जमीन पर कब्जे के लिए मोहम्मद गफ्फार ने हत्या की. आरोप है कि मोहम्मद गफ्फार अपने भतीजे को सोते हुए हालत में उठाकर धान के खेत में ले गया और गला काटकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि हमने गफ्फार के शरीर पर खून के दाग देखे हैं. इस मामले में मृतक के परिवार की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. ग्रामीणों ने लिखित शिकायत दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement