कोलकाता: दिनदहाड़े एक युवती को कार में उठा ले जाने की खबर से कोलकाता पुलिस के आला अधिकारियों के होश उड़ गये. हालांकि इस खबर की सच्चई की पुलिस पता लगा रही है. दरअसल लालबाजार कंट्रोल रूम के कर्मियों के मुताबिक सुबह 9.45 बजे एक युवती ने 100 नंबर पर फोन कर करया इलाके के ब्रिजेश गुहा स्ट्रीट के पास से एक अन्य युवती को कार में उठा कर ले भागने की जानकारी दी.
युवती ने फोन पर कहा कि : मेरे पास एक अन्य युवती खड़ी थी. अचानक उसके पास डब्लू बी 5483 नंबर की एक सफेद रंग की टाटा सूमों कार आकर रुकी. उसमें सवार युवकों ने पास खड़ी युवती को लिफ्ट देना चाहा. मना करने पर वे उसे जबरन उठा ले गये. कार तपसिया से पार्क सर्कस के लोहा पुल होते हुए बाइपास की ओर निकल गयी.
इस जानकारी के सभी थाने को अलर्ट कर दिया गया. इस मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि फोन करने वाली युवती ने खुद को कक्षा 9 की छात्र बतायी. दोबारा उसे फोन करने पर उसने घटना 9.45 की बजाय 7.30 में घटने की बात कही. इसके बाद उसने फोन रिसीव करना बंद कर दिया. हालांकि अब तक इसको लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.