कोलकाता : माकपा ने नगर पुलिस पर आज आरोप लगाया कि उसने 25 मई को दक्षिण कोलकाता में पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को रैली करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया.
माकपा के राज्य सचिवालय के सदस्य राबिन देब ने कहा, ‘‘कोलकाता पुलिस ने हाजरा में 25 मई को बुद्धदेव भट्टाचार्य को रैली करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया. पुलिस ने यातायात समस्या जैसे कारण बताए हैं.’’ संपर्क करने पर पुलिस अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) जावेद शमीम ने कहा, ‘‘उपायुक्त (दक्षिण) मामले के बारे में बताएंगे.’’ बहरहाल उपायुक्त (दक्षिण) विशाल गर्ग से संपर्क नहीं हो सका. एक महीने के अंदर यह दूसरी घटना है जब माकपा नेतृत्व को कोलकाता में रैली की अनुमति देने से इंकार किया गया.