17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामो की रैली में घटक दलों के शामिल होने पर संशय

कोलकाता:महंगाई के खिलाफ वाम मोरचा राज्य कमेटी की ओर से 11 जुलाई को महानगर में रैली निकाली जायेगी. रैली के समर्थन को लेकर वाम मोरचा राज्य कमेटी के चेयरमैन विमान बसु ने कहा था कि एसयूसीआइ और भाकपा (माले) से बात की जायेगी. रैली में कांग्रेस को आमंत्रण देने की बात को नकार दिया गया […]

कोलकाता:महंगाई के खिलाफ वाम मोरचा राज्य कमेटी की ओर से 11 जुलाई को महानगर में रैली निकाली जायेगी. रैली के समर्थन को लेकर वाम मोरचा राज्य कमेटी के चेयरमैन विमान बसु ने कहा था कि एसयूसीआइ और भाकपा (माले) से बात की जायेगी. रैली में कांग्रेस को आमंत्रण देने की बात को नकार दिया गया है.

मुख्य मसला यह है कि राज्य में वामपंथी एकजुटता को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. वाम मोरचा खेमे के बाहर के वामपंथी दलों को आंदोलन में शामिल किये जाने को लेकर अस्पष्टता है. वाम मोरचा की प्रस्तावित रैली में भाकपा (माले) का समर्थन किये जाने को लेकर जब पार्टी के आला नेताओं से बात की गयी, तो उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक कांग्रेस और वाम मोरचा के तालमेल की बात स्पष्ट नहीं हो जाती, तब तक कोई फैसला लेना मुश्किल है. पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य कार्तिक पाल ने कहा है कि कांग्रेस से तालमेल को लेकर माकपा का रवैया स्पष्ट नहीं है.

वाम मोरचा खेमे के अंदर ही इस मसले को लेकर खींचतान चल रही है. वामपंथी दलों और कांग्रेस की नीति में जमीन-आसमान का फर्क है. जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता है कि वाम मोरचा कांग्रेस से तालमेल को आगे नहीं बढ़ायेगा, तब तक भाकपा (माले) उनके आंदोलनों में शामिल नहीं होगी. ऐसा रुख एसयूसीआइ का भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें