13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवे पर भी बढ़ा अपराध

हुगली : हुगली के पोलबा थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर शुक्रवार देर रात एक ट्रक चालक ने युवती का अपहरण करने का प्रयास किया. इस दौरान युवती के ट्रक के नीचे आ जाने से कुचल कर उसकी मौत हो गयी. उसे बचाने के प्रयास में तीन युवतियां घायल हो गयीं. घटना के बाद ट्रक […]

हुगली : हुगली के पोलबा थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर शुक्रवार देर रात एक ट्रक चालक ने युवती का अपहरण करने का प्रयास किया. इस दौरान युवती के ट्रक के नीचे आ जाने से कुचल कर उसकी मौत हो गयी. उसे बचाने के प्रयास में तीन युवतियां घायल हो गयीं. घटना के बाद ट्रक चालक एवं खलासी भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. जिले में लगातार बढ़ रहीं आपराधिक वारदातों से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
क्या है मामला : पोलबा थानांतर्गत दिल्ली रोड के सुगंधा मोड़ पर शक्रवार रात लगभग 8.45 बजे एक टाटा 107 ट्रक चालक ने ओके कॉन्फेक्सनरी कारखाने से काम कर लौट रहीं पांच युवतियों में से एक का अपहरण करने की कोशिश की. वह उसे अपने वाहन में लेकर भागने भी लगा था, लेकिन उसकी सहेलियां उसका हाथ पकड़ कर खींचने लगीं. वाहन रफ़्तार में होने के कारण युवती वाहन चालक के हाथ से छूट गयी और गिर कर उसी वाहन से कुचली गयी. उसे बचाने में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. दो अन्य को भी चोटें आयीं.
गंभीर रूप से घायल युवतियों को चुचुड़ा सदर इमामबाडा अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनमें से एक की मौत हो गयी. मृत युवती का नाम जयंती सोरेन और गंभीर रूप से घायल युवती का नाम पूजा उरांव है. आदिवासी सभी युवतियां चुचुड़ा के सिंघी बगान की रहनेवाली हैं. वे चोकलेट बनाने के कारखाने में काम करती हैं.
इस घटना में जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जयंती के पिता असीम सोरेन ने पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी से मुलाकात की. पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के जांच के लिए एक विशेष कमेटी गठित की है, जिसका प्रमुख अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव को बनाया गया है. पुलिस ने उस घटना में शामिल वाहन को जब्त कर लिया है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. पीड़ित एक युवती ने बताया कि बीती रात जब पांच युवतियां कारख़ाने से अपने घर की तरफ लौट रही थीं, तभी बीच रास्ते में दिल्ली रोड पर एक मिनी ट्रक 107 के चालक ने उनकी एक सहपाठी को अपनी और खींचा.
अन्य सहेलियां उसे बचाने के लिए उसे अपनी तरफ खींचने लगीं. इस दौरान हाथ छूट जाने से उक्त युवती गाड़ी के पिछले चक्के के नीचे चली गयी, जिससे कुचल कर उसकी मौत हो गयी. खींचातानी में अन्य तीन युवतियां घायल हो गयीं. चीख-पुकार सुन कर इलाके के लोगों के इकट्ठा होते देख आरोपी चालक एवं खलासी ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें