21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाॅरवर्ड ब्लॉक का स्थापना दिवस मनाया गया, वक्ताओं ने कहा नेताजी के आदर्श आज भी प्रासंगिक

कोलकाता. आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. पार्टी राज्य कमेटी के कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के महासचिव देवव्रत विश्वास, वरुण मंडल ने पार्टी कार्यालय में स्थित नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर […]

कोलकाता. आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. पार्टी राज्य कमेटी के कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के महासचिव देवव्रत विश्वास, वरुण मंडल ने पार्टी कार्यालय में स्थित नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

इस मौके पर जयंत राय, हाफिज आलम सैरानी, जीवन प्रकाश साहा, नरेन चटर्जी, शमीमा रेहान खान, भोला प्रसाद सोनकर, नंदू कुमार सिंह, अरुण चटर्जी, सुदीप बनर्जी, अमोल देव राय, युवा लीग के श्रीकांत सोनकर, तारकेश राय, विजय प्रसाद, उपेंद्र चौधरी, नौशाद आलम ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी. वेलिंगटन स्क्वायर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इधर बड़ाबाजार फारवर्ड ब्लाॅक की ओर से बुधवार सुबह करीब नौ बजे कैनिंग स्ट्रीट और एनएस रोड क्रासिंग के निकट पार्टी का झंडा फहराया गया. झंडोत्तोलन पार्टी के कोलकाता जिला कमेटी के सचिव जीवन प्रकाश साहा ने किया. एनएस रोड (कोल इंडिया कार्यालय) के निकट स्थित नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बड़ाबाजार फारवर्ड ब्लॉक के वरिष्ठ नेता भोला प्रसाद सोनकर ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

शाम करीब चार बजे पार्टी राज्य कमेटी के कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ वरुण मुखर्जी ने की. मुख्य वक्ता आल इंडिया फारवर्ड ब्लाॅक के महासचिव देवव्रत विश्वास ने कहा कि मौजूदा समय में नेताजी के आदर्शों का अनुसरण काफी अहम हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें