मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एयर इंडिया के इस कदम की तीखी आलोचना की थी, वहीं शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा था कि अंडाल एयरपोर्ट से उड़ान परिसेवा फिर से चालू करने के लिए राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है. सरकार की यह कोशिश कारगर होती नजर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नयी एयरलाइंस कंपनी जूम एयर अंडाल एयरपोर्ट से परिसेवा आरंभ करेगी. जूम एयरलाइंस दिल्ली, मुंबई एवं कोलकाता के लिए दिन में दो फ्लाइट चालू करेगी. यात्रियों की संभावना को देखते हुए कंपनी ने फिलहाल 50 सीटोंवाले जहाज उड़ाने का फैसला किया है.
पर फिलहाल इसके लिए डीडीसीए की इजाजत का इंतजार है. सूत्रों के अनुसार, अगर सब कुछ ठीक रहा, तो सितंबर से अंडाल एयरपोर्ट से फिर से उड़ान शुरू हो जायेगी. यह भी पता चला है कि गो एयर ने भी अंडाल एयरपोर्ट से उड़ान परिसेवा चालू करने के प्रति रुचि दिखायी है.