पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते तीन हफ्तों से पूरे जिले में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न थानों की पुलिस ने बड़ी संख्या में आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, धारदार हथियार, मैगजीन और चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं. इसी अभियान के क्रम में गुप्त सूत्रों से खबर मिलने के बाद शनिवार देर रात पुलिस ने आम बाजार इलाके में अभियान चलाया. वहां से मुर्शिदाबाद के अनारूल को आग्नेयास्त्रों के साथ पकड़ा गया.
Advertisement
मालदा में असलहा तस्कर गिरफ्तार
मालदा. अपराध के खिलाफ विशेष अभियान में मालदा जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बड़ी संख्या में आधुनिक हथियार बरामद किये गये हैं और अपराध जगत का एक बड़ा सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा है. नाइन एमएम की दस पिस्टल, 20 मैगजीन और 50 राउंड कारतूस बरामद किये गये हैं. शनिवार देर रात इंगलिश […]
मालदा. अपराध के खिलाफ विशेष अभियान में मालदा जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बड़ी संख्या में आधुनिक हथियार बरामद किये गये हैं और अपराध जगत का एक बड़ा सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा है. नाइन एमएम की दस पिस्टल, 20 मैगजीन और 50 राउंड कारतूस बरामद किये गये हैं. शनिवार देर रात इंगलिश बाजार थाना क्षेत्र में एनएच 34 से लगे आम बाजार इलाके से पुलिस ने अनारूल हक (47) को गिरफ्तार किया. उसी के पास से ये हथियार बरामद किये गये.
अनारूल बांग्लादेश सीमा से लगे मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाने के दोगाछी गांव का रहने वाला है. देर रात में वह इतने हथियार लेकर मालदा क्यों पहुंचा था, इसे लेकर जिला पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे हैं. मालदा जिला अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है. इसके चलते यहां अपराध की घटनाएं ज्यादा घटती हैं. गिरफ्तार अनारूल हक क्या अवैध हथियारों के कारोबार के सिलसिले में मालदा आया था, इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि अनारूल के पास से इतनी बड़ी संख्या में हथियार मिलेंगे, इसका अंदाजा नहीं था. समझा जा रहा है कि वह जिले के बदमाशों को अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र बेचने के लिए इतनी बड़ी तादाद में असलहों के साथ आया था. अगर ये हथियार बदमाशों के हाथ तक पहुंच जाते तो जिले के अपराधियों की ताकत और बढ़ जाती. अनारूल का अंतरराष्ट्रीय हथियार गिरोह के साथ संपर्क है कि नहीं, इस मामले में जिला पुलिस छानबीन कर रही है. हाल के विधानसभा चुनाव के दौरान और उससे पहले कालियाचक में बदमाशों के बीच संघर्ष की अनेक घटनाएं हुई थीं. इसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गयी थी. नयी सरकार ने सत्ता में आने के बाद मालदा में अपराध की घटनाओं को गंभीरता से लिया है और अपराध के खिलाफ अभियान शुरू कराया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिले में कानून व्यवस्था की बहाली के लिए पुलिस को सख्त रवैया अपनाने के निर्देश दिये हैं.
जिले के पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कहा कि इस महीने की शुरू से ही जिले भर में व्यापक अपराध विरोधी अभियान चल रहा है. हर रोज कुछ न कुछ सफलता मिल रही है. इसी अभियान के क्रम में मुर्शिदाबाद के कुख्यात बदमाश को बड़ी संख्या में हथियारों के साथ मालदा शहर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति हथियार लेकर मालदा क्यों आया था और वह इसकी तस्करी कहां करने वाला था, इसकी पूरी छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement