10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण व्यवसायी समेत दो को गोली मारी

खड़गपुर : खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत मालिंचा इलाके में शुक्रवार रात लगभग 10 बजे एक स्वर्ण व्यवसायी और एक अन्य व्यक्ति को तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी और फरार हो गये. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ितों के नाम उत्तम दास और मुन्ना शर्मा हैं. उत्तम दास स्वर्ण व्यवसायी […]

खड़गपुर : खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत मालिंचा इलाके में शुक्रवार रात लगभग 10 बजे एक स्वर्ण व्यवसायी और एक अन्य व्यक्ति को तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी और फरार हो गये. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ितों के नाम उत्तम दास और मुन्ना शर्मा हैं. उत्तम दास स्वर्ण व्यवसायी हैं. गौरतलब है कि उत्तम दास अपनी ज्वेलरी दुकान बंद कर पैदल घर लौट रहे थे. दुकान और मकान की दूरी महज 50 कदम ही है. उत्तम दास के मकान के पास एक मोटरसाइिकल पर तीन युवक पहले से ही मौजूद थे और आपस में बात कर रहे थे. एक युवक ने हेलमेट पहन रखा था.
उत्तम जैसे ही अपने मकान के पास पहुंचे एक युवक ने उत्तम पर गोली चला दी. तभी पास से गुजर रहे मुन्ना शर्मा ने शोर मचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उसे भी गोली मार दी और फरार होने में कामयाब हो गये. दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें फिर कोलकाता ले जाया गया. घटना के बाद शहर के व्यवसायी दहशत में हैं. प्रतिवाद में मालिंचा इलाके में स्थित बाजार शनिवार को बंद रहे.
पुलिस घटना के बाद से ही हरकत में आ गयी और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जायेगा और हमला करने के मकसद का परदाफाश होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें