इसके कारण नये मालिक अपना कब्जा कर रहे हैं. इस जानकारी के बाद वह अपनी जमीन पर पत्नी सरस्वती देबनाथ के साथ अस्थायी कमरा बनाकर रहने लगे. उनका आरोप है कि बुधवार रात को कुछ अज्ञात बदमाश वहां आये और उनके प्लॉट के आसपास दी गयी बाउंड्री को तोड़ दिया और वहां से उन दोनों को चले जाने की धमकी दी.
नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी भी उन्हें अज्ञात बदमाशों ने दी. इसके बाद गुरुवार को दोनों आनंदपुर थाने पहुंचे औैर प्रमोटर व अज्ञात लोगों के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में आरोपी प्रमोटर सुकुमार मंडल का कहना है कि यह जमीन उसी की है. दंपती जबरदस्ती अपना हक जता रहे हैं. हमले व धमकी के आरोप को उसने बेबुनियाद बताया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.