राज्य में शांति कायम रखने के लिए वामपंथी, लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष ताकतें एकजुट हुई हैं. ऋतुव्रत बनर्जी ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से नहीं हुआ. विषम परिस्थितियों के बावजूद लोगों ने वामपंथी, लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष ताकतों को समर्थन किया है. विधानसभा में जीत हाथ नहीं लगने के बावजूद वाममोरचा के वोट प्रतिशत में वृद्धि हुई है. यही वजह है कि विपक्षी दलों के नेताओं और कायकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. इधर कांग्रेस के नेताओं ने भी राज्य में कथित राजनीतिक हिंसा की घटनाओं का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है. साथ ही हिंसा के खिलाफ आंदोलनों में वामपंथी दलों का साथ देने की बात कही है.
Advertisement
राजनीतिक हिंसा के खिलाफ वामो-कांग्रेस का प्रदर्शन
कोलकाता. राजनीति हिंसा की घटनाओं का वामो-कांग्रेस ने संयुक्त रूप से विरोध जताया है. इसी क्रम में मंगलवार को वीरभूम के सिउड़ी में धरना-प्रदर्शन किया गया. साथ ही कांग्रेस और वाममोरचा के नेतागण राजनीतिक हिंसा के शिकार लोगों से मिले. धरना-प्रदर्शन के दौरान सांसद मोहम्मद सलीम, सांसद ऋतुव्रत बनर्जी, विधायक सुजन चक्रवर्ती, कांग्रेस नेता मिल्टन […]
कोलकाता. राजनीति हिंसा की घटनाओं का वामो-कांग्रेस ने संयुक्त रूप से विरोध जताया है. इसी क्रम में मंगलवार को वीरभूम के सिउड़ी में धरना-प्रदर्शन किया गया. साथ ही कांग्रेस और वाममोरचा के नेतागण राजनीतिक हिंसा के शिकार लोगों से मिले. धरना-प्रदर्शन के दौरान सांसद मोहम्मद सलीम, सांसद ऋतुव्रत बनर्जी, विधायक सुजन चक्रवर्ती, कांग्रेस नेता मिल्टन राशिद, माकपा के आला नेता रामचंद्र डोम, मनसा हांसदा समेत अन्य नेतागण मौजूद रहे.
धरना-प्रदर्शन के दौरान माकपा सांसद ऋतुव्रत बनर्जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद से ही वामपंथी दलों और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने इन हमलों का आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है. उन्होंने साफ कर दिया कि ऐसे हमलों के खिलाफ वामपंथी दल और कांग्रेस संयुक्त रूप से लगातार आंदोलन करते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement