इसके अलावा मालदा, मुर्शिदाबाद विष्णुपुर, बांकुड़ा सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न पर्यटन केंद्रों में पर्यटकों के लिए सुविधा व आकर्षण की योजना बनायी जा रही है. वहीं इन स्थानों पर पहुंचने के लिए यातायात के साधन बढ़ाये जायेंगे. यह बातें पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहीं.
उत्तर बंगाल अपने मुख्य-मुख्य पर्यटन स्थल के लिए देश भर में प्रसिद्ध है, लेकिन पिछली सरकार की उदासीनता के कारण उत्तर बंगाल काफी पिछड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहने के दौरान उन्होंने रेल पथ द्वारा उत्तर बंगाल से दक्षिण बंगाल को जोड़ने का कार्य किया था. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार दार्जिलिंग के टाइगर हिल में पर्यटन केंद्र तैयार करने की योजना बनायी है. श्री देव के कहा कि अब ममता सरकार के दूसरे इनिंग्स में राज्य के पर्यटन का विस्तार करना उनका मुख्य लक्षय होगा.