13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

मल्लिकबाजार इलाके की घटना, व्यवसायी के पार्टनरों से पूछताछ सीसीटीवी कैमरे में घटना की रिकार्डिंग का दावा परिजनों ने मुख्यमंत्री से इंसाफ की लगायी गुहार कोलकाता : बेनियापुकुर थाना अंतर्गत मल्लिकबाजार इलाके में एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना शुक्रवार देर रात घटी. मृतक की शिनाख्त नूर मोहम्मद उर्फ […]

मल्लिकबाजार इलाके की घटना, व्यवसायी के पार्टनरों से पूछताछ
सीसीटीवी कैमरे में घटना की रिकार्डिंग का दावा
परिजनों ने मुख्यमंत्री से इंसाफ की लगायी गुहार
कोलकाता : बेनियापुकुर थाना अंतर्गत मल्लिकबाजार इलाके में एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना शुक्रवार देर रात घटी. मृतक की शिनाख्त नूर मोहम्मद उर्फ नुरू (55) के रूप में हुई है. वह नॉर्थ रेंज का निवासी था. घटना को लेकर इलाके में दहशत है.
सूत्रों के अनुसार, इमारत निर्माण सामग्री व्यवसायी नूर मोहम्मद को शुक्रवार की रात फोन कर किसी ने बाहर बुलाया था. फोन पर निर्माण सामग्री के रुपये देने की बात कही गयी थी.
फोन आने के बाद नूर मोहम्मद बाहर चले गये. मल्लिकबाजार के निकट बाइक पर सवार दो लोगों ने उन्हें गोली मार दी. गंभीर अवस्था में नूर मोहम्मद को सीएनएमसी अस्पताल ले जाया गया. शनिवार सुबह लगभग 6.30 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर बेनियापुकुर थाना और गुप्तचर शाखा के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों और इलाके के लोगों से बातचीत की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नूर मोहम्मद को जिस इलाके में गोली मारी गयी थी, उसके ठीक निकट एक स्कूल है. वहां लगाये गये सीसीटीवी कैमरे में घटना की रिकार्डिंग होने का दावा किया जा रहा है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग की जांच कर रही है.
क्या कहना है पुलिस का
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया है कि मामले के हर पहलुओं की जांच की जा रही है. इस मामले में नूर मोहम्मद के व्यवसाय के दो पार्टनरों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 302/34 और आर्म्स एक्ट 25/27 के तहत मामला दर्ज किया है.
तृणमूल नेता के रूप में परिचित थे नूर मोहम्मद
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नूर मोहम्मद तृणमूल समर्थक थे और स्थानीय तृणमूल नेता के रूप में परिचित थे. इमारत निर्माण सामग्री के व्यवसाय के अलावा इलाके में वाहनों की पार्किंग कराने संबंधी कारोबार से भी उनके जुड़े होने की बात सामने आयी है. हत्या का कारण व्यावसायिक रंजिश था या या कुछ और, इसकी जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इंसाफ की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें