सभी नदिया व खड़गपुर के रहनेवाले हैं. तापस ट्रक चालक व समीर खलासी का काम करता है. एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक, गुप्त जानकारी के आधार पर ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से 3400 सौ किलो अफीम के खोल मिले. इसके बाद ही ट्रक को जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
एनसीबी अधिकारियों का कहना है कि इससे अफीम बनाया जाता, जिसके बाद उसे विदेशी बाजार में और भी ऊंची कीमतों पर बेच दिया जाता है. यह ट्रक मालदह के कालियाचक से महानगर आया था. गिरफ्तार तीनों से पूछताछ कर इस पूरे रैकेट तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.