18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले अब्दुल मन्नान: वामो के साथ आंदोलन करेगी कांग्रेस

कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा है कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के आतंक के खिलाफ वाममोरचा के साथ मिल कर संयुक्त आंदोलन किया जायेगा. विधानसभा के बाहर माकपा विधायक सूजन चक्रवर्ती के साथ संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री मन्नान ने कहा कि वाममोरचा के साथ साझा आंदोलन के […]

कोलकाता : विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा है कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के आतंक के खिलाफ वाममोरचा के साथ मिल कर संयुक्त आंदोलन किया जायेगा. विधानसभा के बाहर माकपा विधायक सूजन चक्रवर्ती के साथ संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री मन्नान ने कहा कि वाममोरचा के साथ साझा आंदोलन के लिए कांग्रेस आलाकमान की अनुमति उन्हें मिल गयी है.

उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में उद्योग नाटक करके, गाना गा कर नहीं लग सकता. उद्योग स्थापित करने के लिए काम करना होगा. मौके पर मौजूद सूजन चक्रवर्ती ने बताया कि गुरुवार को एमएलए हॉस्टल से कांग्रेस के साथ संयुक्त रूप से निकल कर वह बशीरहाट जायेंगे और वहां तृणमूल कांग्रेस के हाथों पीड़ित माकपा कार्यकर्ताओं की खोज खबर लेंगे.

उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार खड़ा करेगी कांग्रेस
विधानसभा में प्रदेश कांग्रेस की ओर से उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार खड़ा किया जायेगा. कांग्रेस विधायक तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने इसकी जानकारी दी. संवाददाताओं को उन्होंने बताया कि दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस संबंध में उनकी बात हुई थी और उन्होंने इसके लिए सहमति दी थी. हालांकि कांग्रेस का उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार तय नहीं हुआ है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी इसके लिए उम्मीदवार तय करेंगे और कांग्रेस आलाकमान इस संबंध में अंतिम फैसला लेगा. उल्लेखनीय है कि तृणमूल ने पहले ही उपाध्यक्ष पद के लिए हैदर अली सफवी के नाम की घोषणा की है, जबकि अध्यक्ष पद के लिए विमान बनर्जी को सर्वसम्मति से चुना गया था. संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी को श्री मन्नान ने यह प्रस्ताव दिया था कि उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस को मौका दिया जाये. अध्यक्ष पद चूंकि सत्तारूढ़ पार्टी का रहेगा, इसलिए उपाध्यक्ष पद विपक्ष को दिया जाये. हालांकि इस मांग को श्री चटर्जी ने खारिज कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें